Mission Impossible 7- डेयरिंग स्टंट के साथ हुई टॉम क्रूज की वापसी, देखें ट्रेलर
वॉशिंगटन, 24 मई : ह़ॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस की यह इच्छा जल्द ही पूरी होने जा रही है। दरअसल टॉम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 7' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 14 जुलाई 2023 को अमेरिका में रिलीज की जाएगी। हालांकि, भारत में यह कब रिलीज की जाएगी, यह जानकारी अभी मेकर्स ने नहीं दी है। इस एक्शन-स्पाई फिल्म को क्रिस्टोफर मैक्वारी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस बीच खबर ये भी है कि इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही लीक भी हुआ है।
2023 में रिलीज होगी फिल्म
बताते चलें कि मिशन इम्पॉसिबल टॉम क्रूज की सबसे फेमस फ्रैंचाइजी में से एक है, जिसके सातवें पार्ट मिशन इम्पॉसिबल 7 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसका सातवां पार्ट मिशन इम्पॉसिबल- डैड रोकोनिंग पार्ट वन के तौर पर बहुत जल्द सबके सामने आने वाला है। टॉम की यह फिल्म 14 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

लीक हुआ फिल्म का ट्रेलर
हॉलीवुड के स्टार एक्टर टॉम क्रूज की अपकमिंग फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 7' के ट्रेलर को आधिकारिक तौर पर रिलीज नहीं किया गया है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग पिछले महीने ही हुई थी। फिल्म का ट्रेलर लीक होने के बाद कॉपीराइट के वॉयलेशन के चलते इसे सभी जगहों से हटा दिया गया था। इसके साथ ही ट्विटर हैंडल पर कार्रवाई करते हुए मेकर्स ने हैंडल को डिलीट तक कर दिया था।

इतना है फिल्म का बजट
आपको बता दें कि टॉम की इस फिल्म को क्रिस्टोफर मैक्वारी ने लिखा और डायरेक्ट भी किया है। मिशन इम्पॉसिबल 7 का बजट करीब 2 हजार 248 करोड़ रुपये है। फिल्म में टॉम के अलावा विंग रहमेस, सिमोन पेग और रेबेका फग्युर्सन लीड रोल में नजर आएंगे।