आमिर खान के इस विज्ञापन पर मचा बवाल, बीजेपी सांसद बोले- गुस्से में हैं हिंदू
मुंबई, 21 अक्टूबर। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। उनके एक विज्ञापन को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। कर्नाटक से भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने भी टायर प्रमुख सिएट लिमिटेड के विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह 'हिंदू भावनाओं' को आहत करता है। उन्होंने सड़क पर नमाज पढ़ने का भी मुद्दा उठाया है।

अनंत कुमार हेगड़े ने जताई आपत्ति
वहीं, सोशल मीडिया पर एड का वीडियो अब वायरल हो रहा है। टायर कंपनी सीएट लिमिटेड के विज्ञापन में आमिर खान दिवाली पर सड़कों पर पटाखे ना फोड़ने की सलाह दे रहे हैं। इस पर भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने आपत्ति जताते हुए सीएट लिमिटेड को एक पत्र लिख कहा कि एड से हिंदू गुस्से में हैं, उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।

बीजेपी नेता ने लिखा खत
अनंत कुमार हेगड़े ने पत्र में कहा, 'आपकी कंपनी के विज्ञापन में आमिर खान लोगों को सड़कों पर पटाखे नहीं जलाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं, यह एक अच्छा संदेश है। सार्वजनिक समस्याओं पर आपके विचार का हम स्वागत करते है, इसलिए लोगों को सड़क पर आने वाली एक और समस्या का समाधान करने का अनुरोध करता हूं।'

सड़क पर नमाज का मुद्दा उठाया
बीजेपी सांसद ने आगे लिखा, 'महत्वपूर्ण त्योहारों और शुक्रवार के दिन नमाज के लिए मुस्लिम समाज द्वारा सडकें जाम की जाती हैं। कई शहरों में यह देखने को मिलता है कि मुस्लिम व्यस्त सड़क को जाम करते हैं और फिर वहां नमाज पढ़ते हैं। ऐसे में सड़क से गुजरने वाली एंबुलेंस और दमकल जैसी आपातकालीन वाहनों और अन्य यातायात को परेशानी होती है, जिससे काफी नुकसान भी होता है।'

हिंदू विरोधी कलाकार करते हैं ये काम
अनंत कुमार ने लिखा, 'आप आम जनता की समस्याओं के प्रति बहुत उत्सुक और संवेदनशील हैं, और आप हिंदू समुदाय से हैं। इसलिए मुझे यकीन है कि आप सदियों से हिंदुओं के साथ किए गए भेदभाव को महसूस करेंगे। आजकल हिंदू विरोधी कलाकारों द्वारा अक्सर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। लेकिन वो खुद अपने समुदाय के गलत कामों को उजागर करने की कोशिश नहीं करते हैं।'
यह भी पढ़ें: ऐसे इंसान हैं शाहरुख खान, 'चेन्नई एक्सप्रेस' फेम सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने शेयर की दिलचस्प स्टोरी