क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sarath Babu Death: सरथ बाबू की मौत पर इमोशनल हुए सुपरस्टार रजनीकांत, कहा- मैंने ऐसा इंसान कहीं नहीं देखा

Sarath Babu Death News: सरथ बाबू के निधन के बाद उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत चेन्नई में उनके घर पर पहुंचे थे।

Google Oneindia News
sarath babu

Sarath Babu Death News: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सरथ बाबू ने गत 22 मई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर के बाद से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स सोशल मीडिया पर सरथ बाबू को भावुक होकर श्रदांजलि दे रहे हैं। उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि सरथ बाबू पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनकी हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई थी। आखिरकार गत सोमवार को उनकी मौत हो गई।

शरथ बाबू के लिए रजनीकांत ने कही ये बात
शरथ बाबू की मौत की खबर के बाद से कई सेलेब्स उनके परिवार से मिलने के लिए उनके घर पर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी सरथ बाबू के चेन्नई के घर पर पहुंचे थे और उन्हें अंतिम विदाई दी। इस मौके पर रजनीकांत ने कहा- सरथ बाबू एक बहुत ही अच्छे इंसान थे। मैंने उन्हें कभी गुस्से में नहीं देखा। उनकी सभी फिल्में बहुत बड़ी हिट रहीं। उनका मेरे प्रति बहुत स्नेह था। उनके निधन से मैं बहुत दुखी हूं।

सरथ बाबू को थी सेप्सिस की बीमारी
जानकारी के अनुसार सरथ बाबू के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। डॉक्टरों के अनुसार मल्‍टी-ऑर्गन डैमेज के चलते उनकी हालत हर रोज खराब होती जा रही है और आखिरकार उनकी मौत हो गई। आपको बता दें कि सरथ बाबू सेप्सिस नामक बीमारी से पीड़‍ित थे। तबीयत बिगड़ने के चलते उन्‍हें गत 20 अप्रैल 2023 को बंगलुरु से हैदराबाद शिफ्ट किया गया था। वहीं गत 23 अप्रैल को उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई थी और उसके बाद से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर डाल दिया गया था।

22 मई को हुआ सरथ बाबू का निधन
आपको बता दें कि सेप्‍स‍िस बीमारी के चलते साउथ के फेमस एक्टर सरथ बाबू की किडनी, लिवर और फेफड़ों ने सही तरीके से काम करना बंद कर दिया था। सेप्‍स‍िस एक गंभीर बीमारी है, जिसकी वजह से मल्‍टीपल ऑर्गन फेलियर का खतरा बन जाता है। यह एक जानलेवा बीमारी है। बीते कुछ हफ्तों में सरथ बाबू को उनकी बीमारी के चलते बार-बार अस्‍पताल में भर्ती किया जा रहा था और आखिरकार गत 22 मई को उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ेंः Sarath Babu Passes Away: मशहूर साउथ एक्टर सरथ बाबू का हुआ निधन, अचानक फेल हो गए ऑर्गनइसे भी पढ़ेंः Sarath Babu Passes Away: मशहूर साउथ एक्टर सरथ बाबू का हुआ निधन, अचानक फेल हो गए ऑर्गन

Comments
English summary
superstar rajinikanth became emotional on sarath babu passsed away said never seen such a person
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X