क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अवतारः द वे ऑफ वॉटर' में देखने को मिलेगा कुछ खास, भारतीय संस्कृति से जुड़ा है कनेक्शन

Avatar-The Way Of Water: हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून की बहु प्रतीक्षित फिल्म अवतारः दे वे ऑफ वॉटर आज रिलीज हो गई है। लोगों को इसमें कुछ खास नजर आ रहे है।

Google Oneindia News
avatar

Avatar-The Way Of Water: हॉलीवुड की बिग बजट फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर, जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित मूवी है। ये फिल्म पहले पार्ट के रिलीज होने के 13 साल बाद आज भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आपको बता दें कि फिलम अवतार के पहले पार्ट ने दर्शकों को जबरदस्त 3डी तकनीक से हैरान कर दिया था और 2.9 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट के आज रिलीज होते ही शुरुआती समीक्षाएं जारी सामने आ रही हैं।

कुछ खास है इस फिल्म में

कुछ खास है इस फिल्म में

इवनिंग स्टैंडर्ड से शार्लेट ओ'सुल्लीवन ने इस फिल्म को पांच में से चार स्टार देते हुए लिखा है कि उन्हें लगा कि ये मूवी कुछ खास है। इसमें कुछ अलग देखा जा सकता है। इनवर्स से एरिक फ्रांसिस्को ने लिखा है कि इस फिल्म ने अपने पहले पार्ट को पीछे छोड़ दिया है। ये फिल्म दर्शकों के लिए कुछ अलग लेके आई है।

फिल्म की तकनीक देखने लायक

फिल्म की तकनीक देखने लायक

द गार्जियन के पीटर ब्रैडशॉ ने इस फिल्म को पांच में से दो स्टार देते हुए लिखा है कि इस मूवी के कई दृश्य प्रभाव और तकनीकी रूप से काफी प्रभावशाली हैं लेकिन कुछ स्मृतिहीन और निष्क्रिय हैं। इस फिल्म का वीएफएक्स उतना अच्छा नहीं है जितना कि सोचा गया था। ये फिल्म अलग जरूर है लेकिन खास नहीं है।

फिल्म की कहानी को पानी से जोड़ा गया

फिल्म की कहानी को पानी से जोड़ा गया

आपको बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट में हवा में लटके पहाड़, हवा से संबंध रखने वाले जीवों की दुनिया को एक काल्पनिक दुनिया से जोड़ने के बाद अब हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने उसका पानी से कनेक्शन दिखाया है। जानकारी के अनुसार हवा की तरह पानी भी भारतीय पौराणिक कथाओं में वर्णित पंच तत्वों में से एक है, जिसका जिक्र आते ही भारतीय लोगों को लग रहा है कि फिल्म का भारतीय कनेक्शन है।

फिल्म का भारतीय कनेक्शन

फिल्म का भारतीय कनेक्शन

हॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक जेम्स कैमरून ने फिल्म 'अवतार' में दर्शकों को साल 2154 में बसी पैंडोरा की काल्पनिक दुनिया से पहचान करवाई थी। उस ग्रह पर नीले रंग के लंबे-लंबे लोगों की आबादी थी, जिन्हें जेम्स कैमरून ने नावी का नाम दिया था। ये नावी इंसानों की तरह दिखते हैं, लेकिन मनुष्य नहीं हैं। साल 2009 में रिलीज हुई 'अवतार' में हवा में तैरती दुनिया दिखाने के बाद अब जेम्स कैमरून ने इसका कनेक्शन पानी से कर दिया है।

इसे भी पढ़ेंः विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर लिखा- भोलेनाथ, 'द कश्मीर फाइल्स' झूठी थी, अनुराग कश्यप ने दिया करारा जवाबइसे भी पढ़ेंः विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर लिखा- भोलेनाथ, 'द कश्मीर फाइल्स' झूठी थी, अनुराग कश्यप ने दिया करारा जवाब

भगवान विष्णु के अवतार को रखा गया सामने

भगवान विष्णु के अवतार को रखा गया सामने

आपको बता दें कि इस फिल्म में पानी में रहने वाले जीव जंतुओं और उनकी दुनिया को दिखाया गया है। नावी जिस ढंग से पानी में रहते हैं और वहां मौजूद जीवों से दोस्ती और प्यार करते हैं वह देखने लायक है। हमारे पौराणिक ग्रंथों में पानी में रहने वाले तरह-तरह जीवों का वर्णन किया गया है। जानकारी के अनुसार त्रिदेवों में से एक भगवान विष्णु ने दुनिया को बचाने के लिए मत्स्य अवतार भी लिया था। यह भगवान विष्णु के 10 अवतारों में से उनका प्रथम अवतार है। ऐसे में इसे हमारी संस्कृति और मान्यताओं से जोड़कर देखा जा रहा है।

Comments
English summary
something special will be seen in avatar the way of water connection with indian culture
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X