
Adipurush Release Date: 'आदिपुरुष' के मेकर्स को सताने लगा इस बात का डर, बदलनी पड़ी फिल्म की रिलीज डेट
Adipurush Release Date: प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का जब से टीजर रिलीज हुआ है। तभी से फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की मांग उठ रही है। वहीं फिल्म को लेकर हो रही इन चर्चाओं के बीच अब खबर आ रही है कि फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर आगे बढ़ा दिया गया है। चलिए जानते हैं आखिर रिलीज डेट बदलने के पीछे की आखिर वजह क्या है?

क्यों बदली आदिपुरुष की रिलीज डेट?
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष रामायण पर आधारित है। ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसको मेकर्स ने आगे बढ़ाने का फैसला किया है। खबर है कि, जिस हफ्ते में 'आदिपुरुष' रिलीज होने वाली है, उसी हफ्ते में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' और नंदमुरी बालकृष्णन स्टारर 'वीरा सिम्हा रेड्डी' भी थिएटर में रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब मेकर्स को चिंता सता रही है कि इन फिल्मों के क्लैश होने की वजह से उनकी फिल्म को उस तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिल पाएगा। जिसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है।
मेकर्स को सता रही इस बात की चिंता
राम की नगरी आयोध्या में फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज किया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर VFX को लेकर बवाल मच गया। लोगों ने फिल्म को बायकॉट करने की मांग की थी। लोगों ने इन VFX की तुलना टेंपल रन गेम से कर दी। तो वहीं सलमान खान के रावण लुक को लेकर भी काफी बवाल मचा था। ऐसे में अब मेकर्स का मानना है कि उनकी फिल्म को साउथ थिएटर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। लेकिन मकर संक्रांति के हफ्ते में लगातार रिलीज होने वाली फिल्मों की वजह से आदिपुरुष के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक ये भी वजह है की फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ाने का फैसला किया गया।
इस दिन होगी रिलीज
फिल्म आदिपुरुष को लेकर दावा किया जा रहा है कि, जहां ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। वहीं अब इसे अप्रैल या मई के महीने में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ओम राउत और उनकी टीम जल्द ही नई रिलीज डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर देगी।