क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Panchayat 2: बेटा स्टार, लेकिन मां को चाहिए सरकारी नौकरी, इमोशनल है 'पंचायत सहायक' की कहानी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 मई: आने वाला वीकेंड काफी शानदार जाने वाला है, जहां 20 मई को 'पंचायत' सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज होगा। इसके पहले सीजन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जमकर धमाल मचाया था। साथ ही छोटे कलाकारों ने इसके जरिए एक अलग पहचान बना ली। इस सीरीज में पंचायत सचिव अभिषेक मिश्रा के साथ हमेशा पंचायत दफ्तर सहायक विकास नजर आते हैं। आइए जानते हैं उनकी निजी जिंदगी के बारे में-

कामयाबी का किस्सा घर नहीं पहुंचा

कामयाबी का किस्सा घर नहीं पहुंचा

पंचायत दफ्तर सहायक का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम चंदन रॉय है। पहले तो उनको बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन अब उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छी जगह बना ली है। इस सीरीज में उन्होंने लोगों को प्रधान जी और पंचायत सचिव के साथ मिलकर खूब हंसाया, लेकिन उनकी कामयाबी का किस्सा अभी तक उनके घर नहीं पहुंच पाया है।

'अच्छी शादी के साथ अच्छा दहेज'

'अच्छी शादी के साथ अच्छा दहेज'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंदन के पिता बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। उनका शुरू से यही मन था कि उनका बेटा पटना में ही रहकर कुछ करे, लेकिन चंदन ने ऊंची उड़ान भरने की ठान ली थी। चंदन के मुताबिक वो जिस पृष्ठभूमि से आते हैं, वहां पर सरकारी नौकरी को ज्यादा वैल्यू दी जाती है। उनके घर वालों का मानना है कि अगर वो सरकारी नौकरी करेंगे तो उन लोगों को समाज में ज्यादा सम्मान मिलेगा। इसके बाद अच्छी शादी होगी और अच्छा दहेज मिलेगा।

मम्मी का सपना है कुछ और

मम्मी का सपना है कुछ और

चंदन के मुताबिक घर वालों के सपने को ना साकार करके मुंबई हीरो बनने आना, उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। इस चुनौती से हर मिडिल क्लास लड़का गुजरता है। पंचायत सीरीज के जरिए उन्होंने जो मुकाम हासिल किया, वो बहुत आसान नहीं था, लेकिन आज भी उनकी मम्मी चाहती हैं कि वो घर आ जाएं, इसके पीछे भी दिलचस्प किस्सा है।

पिता ने भी कही वही बात

पिता ने भी कही वही बात

एक्टर ने कहा कि मेरी मम्मी कहती हैं कि घर आ जाओ वर्ना उम्र बीत जाएगी तो सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। इसके बाद पान की दुकान खोलनी पड़ेगी या फिर किसी दफ्तर में दलाली करनी पड़ेगी। पंचायत सीरीज के हिट होने के बाद भी उनके परिवार का नजरिया नहीं बदला। उनकी मम्मी को लगता है कि वो सिर्फ इतना कमा लेते हैं कि उससे बस उनका खर्च ही चलता है। पिता जी भी उनसे कई बार कह चुके हैं कि पटना या फिर हाजीपुर में रहकर कुछ काम कर लो।

इन प्रोजेक्ट्स में भी आए नजर

इन प्रोजेक्ट्स में भी आए नजर

वैसे चंदन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म और बॉलीवुड में अच्छी जगह बना चुके हैं। किसी भी प्रोग्राम में वो जाते हैं, तो बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचते हैं। चंदन ने पंचायत के अलावा कुछ अन्य हिट फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है। 2021 में वो 'स्टेट ऑफ सीज- टेंपल अटैक', 'प्रोजेक्ट कहुटा', 'सनक' में नजर आए।

कौन हैं Panchayat सीरीज के 'प्रह्लाद', जिन्होंने 10वीं पास करने में लगाए 5 साल, MBA की फीस मौज में उड़ाईकौन हैं Panchayat सीरीज के 'प्रह्लाद', जिन्होंने 10वीं पास करने में लगाए 5 साल, MBA की फीस मौज में उड़ाई

English summary
Panchayat 2: Story of Panchayat Assistant Chandan Roy and his family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X