
63 की उम्र में जमीन पर लेटकर नीना गुप्ता ने किया ऐसा काम, वीडियो देख उड़ गए सबके होश
Neena Gupta Workout: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस नीना गुप्ता न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर हैं बल्कि लोग उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाएं करते रहते हैं। आपको बता दें कि 63 साल की उम्र में नीना गुप्ता न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत रही हैं, बल्कि उनकी फिटनेस के भी लोग दीवाने हैं। नीना गुप्ता अपने एक्टिंग करियर के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वह न सिर्फ फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से लोगों को खुश करती हैं बल्कि उनकी तस्वीरें और वीडियोज भी इंटरनेट पर आग लगाते हैं। इसी कड़ी में नीना गुप्ता ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। नीना गुप्ता के इस वीडियो को देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं।
Recommended Video

नीना गुप्ता का वर्कआउट वीडियो वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने वर्कआउट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वह अपने ट्रेनर की मदद से पुश-अप्स करती नजर आ रही हैं। नीना गुप्ता के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि 63 की उम्र में भी कोई इस तरह से पुश-अप्स कर सकता है। खासतैर पर एक महिला जिन्हें इस उम्र में कई तरह की शारीरिक परेशानियां हो जाती हैं।
पुश अप्स करती नजर आईं एक्ट्रेस
नीना गुप्ता ने अपने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है कि वह अपने दिन की शुरुआत नी पुश अप्स (Knee Push ups) के साथ करती हैं। वीडियो शेयर कर नीना गुप्ता ने कैप्शन में लिखा है- बस शुरुआत की है, लेकिन शो-ऑफ कर रही हूं। आपको बता दें कि नीना गुप्ता के इस वर्कआउट वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

लोगों ने कहा- 63 की उम्र में ये कैसे संभव है
लोगों का कहना है कि 63 साल की उम्र में नीना गुप्ता फिल्मों के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी लोगों को पूरी तरह से इंस्पायर कर रही हैं। एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- भले ही आप शो-ऑफ कर रही हैं, पर यह किसी के लिए इंस्पिरेशन से कम नहीं है। लोगों का कहना है कि इस उम्र में इस तरह से फिट रहना काबिले तारीफ है।

नीना गुप्ता ने कहा- शादी करना बहुत जरूरी है
नीना गुप्ता प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। नीना गुप्ता ने अपनी किताब में अपनी पर्सनल लाइफ, पति और बेटी को लेकर कई खुलासे किए हैं। नीना गुप्ता ने हाल ही में शादी के महत्व पर भी बात की थी। भले ही उनकी खुद की शादी सही नहीं चली और उन्होंने अकेले ही बेटी की परवरिश की, पर उनके अनुसार शादी करना जरूरी है। ये जिंदगी का एक अहम हिस्सा होता है।

नीना गुप्ता ने बताए तलाक के बढ़ते कारण
वहीं नीना गुप्ता ने आजकल तेजी से हो रहे तलाक के बारे में भी बात की। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नीना गुप्ता ने कहा है कि आजकल लड़कियां आर्थिक रूप से आजाद हैं और इसलिए वह मर्दों से किसी चीज की मांग नहीं करतीं। यही कारण है कि आजकल ज्यादा तलाक हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा- पहले महिलाओं के पास कोई विकल्प मौजूद नहीं था। वो चुपचाप सबकुछ सहन करती थी। पर इस सबके बावजूद नीना गुप्ता मानती हैं कि शादी जरूरी है और इसके कई सारे फायदे हैं।

फिल्म 'वध' में नजर आएंगी नीना गुप्ता
जानकारी के अनुसार नीना गुप्ता हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आई थीं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और सारिका भी नजर आई थीं। अब नीना गुप्ता जल्द ही फिल्म 'वध' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ संजय मिश्रा दिखाई देंगे। ये फिल्म आगामी 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।