क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Oscar award 2023: मिलिए 'नाटू-नाटू' के जनक एमएम कीरावानी से, जिनके संगीत में जादू भी है और नशा भी

M.M Keeravani Profile: दक्षिण सिनेमा का बड़ा नाम एम एम कीरावानी ने आज ग्लोबल लेवल पर भारत को गौरवान्वित किया है। उनके गीत 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर से सम्मानित किया गया है।

Google Oneindia News

M M Keeravani Biography

M M Keeravani Biography: आज एक बार फिर से राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का सॉन्ग 'नाटू-नाटू' लोगों के लबों पर है, वजह है Oscar अवार्ड, जी हां, इस गाने ने ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी का खिताब जीतकर सफलता का परचम लहरा दिया है। पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है। आम से लेकर खास तक हर कोई इस जादूई गाने के बारे में बातें कर रहा है। चलिए अब उस व्यक्ति के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं, जिसकी जादूगरी के ही कारण इस गाने ने आज कामयाबी का नई मिसाल लोगों के सामने पेश की है।

हिंदी गानों को एमएम करीम के नाम से कंपोज किया

हिंदी गानों को एमएम करीम के नाम से कंपोज किया

आपको बता दें कि इस कर्ण प्रिय गाने को कंपोज किया है एम एम कीरावानी ने, जो कि दक्षिण भारतीय फिल्मों और साउथ के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं लेकिन हिंद दर्शक उन्हें इस नाम से कम बल्कि और उनके हिट गीतों से ज्यादा पहचानते हैं। दरअसल कीरावानी ने हिंदी गानों को एमएम करीम के नाम से कंपोज किया है। माना जाता है कि एक ज्योतिषी के कहने पर संगीतकार ने अपना नाम बदला था, वैसे उनका पूरा नाम कोडुरी मराकथामनी कीरावानी है, जो कि मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। संगीत का माहौल उन्हें बचपन से मिला , उनके पिता कोडुरी शिव शक्ति साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय गीतकार और उनकी मां प्लेबैक सिंगर रही हैं।

विरासत में मिला संगीत का गुण

विरासत में मिला संगीत का गुण

इससे संगीत से लगाव उन्हें बचपन से ही था। कीरावानी ने अपने संगीत करियर की शुरुआत फिल्म मनसु ममता (1990) से की थी लेकिन उन्हें सफलता हासिल हुई राम गोपाल वर्मा की तेलुगु सुपरहिट फिल्म 'थ्रिलर क्षण क्षणम' से, जिसने रातों-रात कीरावानी को लोगों के बीच मशहूर कर दिय़ा। सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए इन्होंने हिंदी फिल्मों की ओर रूख किया और देखते ही देखते यहां इन्होंने सफलता के झंडे गाड़ दिए।

दर्शकों को दिए कई बेहतरीन नगमे

दर्शकों को दिए कई बेहतरीन नगमे

उन्होंने बॉलीवुड में ‘क्रिमिनल' से कदम रखा था। उन्होंने फिल्म 'जिस्म' के सबसे हिट ट्रैक ( जादू है नशा है ...) , गली में आज चांद निकला ('ज़ख्म'), आवारापन ...('जिस्म') और तुम मिले दिल खिले ('क्रिमिनल'), (खूबसूरत है...) फिल्म रोग के जरिए लोगों का दिल जीत लिया। ऑस्कर जीतने से पहले कीरावानी 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड' , 8 फिल्मफेयर, 11 आंध्रा के 'राज्य नंदी पुरस्कार' और ‘पद्मश्री' से भी नवाजे जा चुके हैं।

क्या कहा कीरावानी ने?

पुरस्कार जीतने के बाद एम एम कीरावानी ने सबका आभार व्यक्त करने के बाद कहा है कि 'मेरे मन में और राजामौली और मेरे परिवार की यही ख्वाहिश थी कि 'आरआरआर' को देश का गौरव बनना है। आज वो सपना पूरा हुआ है, आप सभी का धन्यवाद।'

Oscar award 2023: कौन थी 'गोल्‍डन लेडी'? क्या ऑस्कर पुरस्कार सोने का होता है?Oscar award 2023: कौन थी 'गोल्‍डन लेडी'? क्या ऑस्कर पुरस्कार सोने का होता है?

Recommended Video

Public On RRR Oscar Award: Naatu-Naatu ने जीता अवॉर्ड, तो Public ने कहा ये | वनइंडिया हिंदी #Shorts

Comments
English summary
'Naatu Naatu' from RRR won the Oscar for the Best Original Song. Know Everything about of Music Director M. M. Keeravani. his profile in hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X