क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Miss Universe Harnaaz Kaur Sandh: जानिए कैसे होता है मिस यूनिवर्स के लिए सलेक्‍शन, क्‍या हैं नियम और प्रॉसेस

Miss Universe Harnaaz Kaur Sandh: जानिए कैसे होता है मिस यूनिवर्स के लिए सलेक्‍शन, क्‍या हैं नियम और प्रॉसेस

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 13 दिसंबर। मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब हरनाज सिंधू ने अपने नाम किया है। 21 साल बाद भारत की बेटी ने 70 वां मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर मिस यूनिवर्स के ताज की भारत वापसी की है जिससे हर कोई खुश है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अधिक मान्यता प्राप्त सौंदर्य प्रतियोगिता है। आइए जानते हैं कैसे इसकी तैयारी करते हैं और इसमें सहभागिता करने और सलेक्‍ट होने का प्रॉसेस क्‍या है ?

harnaj
बता दें हर साल, लगभग 90 देश इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं, जिसमें दुनिया भर के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हजारों की संख्‍या में विनर शामिल होती हैं। आप भी समय पर उचित कदम उठाकर मिस यूनिवर्स बनने के योग्य हो सकती हैं।

कैसे करें आवेदन
मिस यूनिवर्स पेजेंट के लगभग सभी देश में नेशनल डायरेक्‍टर होते हैं। मिस यूनिवर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फार्म भरना होता है इसके बाद सारी डिटेल नेशनल डायरेक्‍टर के पास जाती है जिसके बाद कई स्‍तर पर जांच और इंटरव्‍यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलता है।

मिस यूनिवर्स के लिए क्वालीफाई कैसे करें

मिस यूनिवर्स में अप्‍लाइ करने वालों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मिस यूनि‍वर्स की ऑफ‍ि‍शि‍यल वेबसाइट के मुताबिक इवनिंग गाउन, स्विमसूट और प्रश्‍नोत्‍तर दौर से उनकी सुंदरता और बौद्धिकता दोनों की परीक्षा ली जाती है।

ये होनी चाहिए खूबियां
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगियों को अपने-अपने देश में नेशनल लेवल के ब्‍यूटी पेजेंट का विनर होना जरूरी है। कंटेस्‍टेंट को आत्मविश्वासी होना चाहिए, मिस यूनिवर्स ब्रांड के मूल्यों और टाइटल की जिम्मेदारी क्‍या है उसकी समझ होनी चाहिए। कंटेस्‍टेंट को अपनी महत्वाकांक्षा को स्पष्ट करने की क्षमता होनी चाहिए। दूसरी महिलाओं को इस प्रतियोगिता के लिए कैसे प्रेरित करेगी और अगर इसका ताज उन्‍हें पहनाया गया तो इस दुनिया को एक बेहतर जगह कैसे बना सकती हैं? उनके सामाजिक मूल्‍य क्‍या है?

बुद्धिमान होना भी बेहद जरूरी है
कंटेस्‍टेंट का प्रजेंटेबल और कान्‍फीडेंट होने के साथ बुद्धिमान होना भी बेहद जरूरी है। ताकि प्रतियोगिता में जब जज सवाल पूछे तो उसका बहुत ही सटीक और बेहतरीन उत्‍तर दे सके। प्रतियोगिता में जानें वाले कंटेस्‍टेंट को एक्‍सरसाइज, स्वस्थ भोजन करना और अपनी त्वचा की देखभाल करना बहुत आवश्यक है। साक्षात्कार के दौरान उत्तर देते समय शांत रहें और विनम्र रहें, तनावमुक्त और उत्साही रहें।

प्रतियोगिता में सलेक्‍शन के बाद मिस यूनिवर्स बनने तक का प्रॉसेस

  • सबसे पहले प्री-इंटरव्‍यू कंटेस्‍टेंट का होता है, इसमें जज के साथ आंडियन्‍स भी सवाल करती है।
  • इसके बाद सेमीफाइनल में कंस्‍टेंट को स्विमसूट, एथलेटिक ड्रेस में कैट वॉक करना होता है। अंत में इवनिंग गाउन में कैट वॉक करना होता है। इसी आधार पर सेमिफाइनह के लिए टॉप 6 कैंडिडेट का सलेक्‍शन होता है।
  • इसके बाद क्‍वेश्‍चन राउंड में जज कैंडिडेट्स से अलग-अलग जज सवाल पूछते है और उसमें मिले अंकों के आधार पर 6 में से तीन का सलेक्‍शन होता है। जज जिसको सबसे अधिक अंक देते हैं उसी आधार पर प्रतियोगिता के टॉप थ्री विनर का चुनाव होता है। जिसमें मिस यूनिवर्स, मिस यूनिवर्स फर्स्‍ट रनरअप और मिस यूनिवर्स थर्ड रनरअप के खिताब से नवाजा जाता है।
  • Miss Universe हरनाज कौर संधू को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, लिखा ये ट्वीट

Comments
English summary
Miss Universe Tips To Qualify In Miss Universe Pageant, what are the rules and process
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X