क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lata Mangeshkar and Shah Rukh Khan: शाहरुख की हिट फिल्मों की गायिका थीं 'लता दीदी', अनोखा था दोनों का रिश्ता

By अंकुर शर्मा
Google Oneindia News

मुंबई, 07 जनवरी। भारत की स्वरकोकिला ने लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश बहुत दुखी हैं। स्वरों की देवी और मां सरस्वती का साक्षात उदाहरण लता मंगेशकर को कोई कभी भी नहीं भूल पाएगा, उनकी मधुर आवाज हमेशा लोगों के कानों में गूंजती रहेगी। रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया। लता मंगेशकर के अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड, राजनीति, खेल और संगीत की कई लोकप्रिय हस्तियां कल शिवाजी पार्क पहुंची थीं।

शाहरुख खान को गलत ट्रोल किया गया

शाहरुख खान को गलत ट्रोल किया गया

शिवाजी पार्क में उन्हें अंतिम बार प्रणाम करने वालों में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान भी शामिल थे। शाहरुख अपनी मैनेजर पूजा के साथ शिवाजी पार्क पहुंचे थे। लता मंगेशकर को मुखाग्नि देने से पहले सभी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला चढ़ाकर उन्हें प्रणाम किया था। इस दौरान शाहरुख खान ने भी उनके शरीर पर फूल चढ़ाकर उनके लिए दुआ पढ़ी और फिर मास्क नीचे करके लता मंगेशकर के पैर के पास फूंक मारी, जो कि आम तौर पर दुआ के बाद किया जाता है। जिसके बाद से कुछ खुराफती तत्वों ने शाहरुख खान को ये कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया कि उन्होंने 'लता जी के पैरों पर थूका है, जो कि पूरी तरह गलत था।'

 Fact Check: क्या श्रद्धांजलि देते वक्त शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूका था? Fact Check: क्या श्रद्धांजलि देते वक्त शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूका था?

Recommended Video

Shahrukh Khan ने श्रद्धांजलि देते वक्त क्या Lata Mangeshkar के पार्थिव शरीर पर थूका? |वनइंडिया हिंदी
दोनों के रिश्तों में एक मर्यादा, प्रेम, आदर और सम्मान था

दोनों के रिश्तों में एक मर्यादा, प्रेम, आदर और सम्मान था

हालांकि शाहरुख की आलोचना करने वालों से कहीं ज्यादा उनके फैंस की लिस्ट लंबी है इसलिए उनके चाहने वालों ने ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगा दी, फिलहाल मामला तो शांत हो गया लेकिन आपको बता दें कि शाहरुख और लता जी दोनों ही एक-दूसरे की काफी इज्जत करते थे। दोनों के रिश्तों में एक मर्यादा, प्रेम, आदर और सम्मान था और शायद इसी वजह से संगीत की इस महान देवी के पैर छूते वक्त शाहरुख की आंखें नम थीं।

 'शाहरुख एक नेचुरल एक्टर हैं'

'शाहरुख एक नेचुरल एक्टर हैं'

लता मंगेशकर कलाकारों की कद्र करती थीं, वो सही को सही और गलत को गलत बड़ी ही शालीनता के साथ कहती थीं। उन्होंने कई मौकों पर शाहरुख खान की एक्टिंग और व्यवहार की काफी तारीफ की थी। वो कहती थीं कि 'शाहरुख एक नेचुरल एक्टर हैं, जो हर तरह का रोल कर सकते हैं। उनके काम में ईमानदारी है, जिसके कारण ही वो आज सफलता के शिखर पर पहुंचे हैं।'

शाहरुख की सफलता में लता मंगेशकर का भी अभिन्न योगदान

आपको बता दें कि शाहरुख की हिट फिल्मों में से कई फिल्मों के गाने लता मंगेशकर ने ही गाए थे इसलिए अप्रत्यक्ष रूप से कहा जाए तो शाहरुख की सफलता में लता मंगेशकर का भी अभिन्न योगदान रहा है।

मधुबाला की 96 वर्षीय बहन को बहू ने घर से निकाला, बिना पैसे दिए भेजा भारत, सामने आई दर्द भरी कहानीमधुबाला की 96 वर्षीय बहन को बहू ने घर से निकाला, बिना पैसे दिए भेजा भारत, सामने आई दर्द भरी कहानी

लता मंगेशकर का एक गाना जरूर होता था...

लता मंगेशकर का एक गाना जरूर होता था...

दरअसल शाहरुख खान यश चोपड़ा कैंप, धर्मा प्रोडक्शन के फेवरेट हीरो रहे हैं और इन प्रोडक्शन की लगभग हर फिल्म में लता मंगेशकर का एक गाना जरूर होता था। ये एक प्रथा तब तक चलती रही जब तक लता मंगेशकर प्लेबैक सिंगिग करती रहीं, वो इन कैंप्स के लिए गाती रहीं, फिल्में हिट हुईं और शाहरुख खान बॉलीवुड के 'बादशाह' बन गए

शाहरुख की हिट फिल्मों में लता की आवाज

शाहरुख की हिट फिल्मों में लता की आवाज

चाहे वो फिल्म 'डर' हो, 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएं' हो, 'दिल तो पागल' हो, 'दिल से' हो, 'कभी खुशी कभी गम' हो, 'मोहब्बतें' हो या फिर 'वीर-जारा', इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, जिसमें लता जी के हिट गानों का बहुत बड़ा हाथ रहा और इन फिल्मों के जरिए ही शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग बन गए।

लता दीदी शाहरुख को 'अच्छा बेटा' कहकर बुलाती थीं

शाहरुख हमेशा सबकी तरह ही लता मंगेशकर को 'दीदी' कहकर संबोधित करते थे और लता भी शाहरुख को 'अच्छा बेटा' कहकर बुलाती थीं। पिछले साल शाहरुख का बेटा आर्यन खान जब ड्रग्स केस में अरेस्ट हुआ था और लंबी जदोजहद के बाद जब वो बेल के बाद घर लौटा था, उसी दौरान शाहरुख खान का बर्थडे पड़ा था, तब लता मंगेशकर ने शाहरुख को बधाई देते हुए कहा था कि 'वो हमेशा खुश रहें'। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों ही कलाकारों के बीच किस तरह का रिश्ता था?

Comments
English summary
Lata Mangeshkar and Shah Rukh Khan Relations is full of respect and love. Lata didi was the singer of Shahrukh's hit films. here is details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X