क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Into The Wild: अजय देवगन के पिता वीरू को आए थे 45 टांके, बेयर ग्रिल्स से शेयर की दिल की बात

Google Oneindia News

मुंबई, 21 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अक्षय कुमार और रजनीकांत के बाद अब बॉलीवुड के 'सिंघम' यानी अजय देवगन डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो 'इन्टू दी वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' में नजर आने वाले हैं। अजय देवगन, बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल और पानी की मुश्किलों से पार पाते नजर आने वाले हैं। शो में अजय देवगन ने बेयर को अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ के बारे में काफी कुछ बताया। अजय ने अपने पिता वीरू देवगन का भी जिक्र किया जो बॉलीवुड के मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर थे।

बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे अजय देवगन

बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे अजय देवगन

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का साल 2019 में 77 साल की उम्र में निधन हो गया था। अजय देवगन ने 'इन्टू दी वाइल्ड' एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। हिंद महासागर में एक कश्ती पर बेयर ग्रिल्स से बात करते हुए अजय देवगन ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा, 'किसी के लिए उसके पिता को खोना बहुत कठिन समय होता है।'

पिता क्या होता है?

पिता क्या होता है?

अजय देवगन ने आगे कहा, 'आप अपनी लाइफ के शुरुआती 20 वर्षों में उनकी (पिता) की परवाह नहीं करते, आपको लगता है कि वो फूल है, वो कुछ नहीं जानते। आप सब कुछ जानते हैं। लेकिन जब तक आपके बच्चे होते हैं, आपको एहसास होने लगता है कि माता-पिता वास्तव में क्या हैं या उन्होंने क्या किया होगा। और ये एहसास होने में कभी-कभी बहुत देर भी हो जाती है।'

अजय देवगन के पिता को आए थे 45 टांके

अजय देवगन के पिता को आए थे 45 टांके

अजय आगे कहते हैं, 'वह (वीरू देवगन) अल्जाइमर से पीड़ित थे और स्टंट के कारण उन्हें काफी चोटें आई थीं। जब वह जवान थे तब उन्हें एक बार एक कांच से गुजरना पड़ा था और उसके सिर पर 45 टांके लगे थे क्योंकि उस समय कांच का टूटना असली कांच का टूटना था।' आपको बता दें कि 27 मई, 2019 को कार्डियक अरेस्ट के चलते वीरू देवगन का निधन हो गया था।

बॉलीवुड के लोकप्रिय चेहरा थे वीरू

बॉलीवुड के लोकप्रिय चेहरा थे वीरू

वीरू देवगन, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय चेहरा थे। उन्होंने हिम्मतवाला (1983), दिलवाले (1994), शहंशाह (1988) जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों में काम किया था। 1992 में वीरू को फिल्म फूल और कांटे में उनके काम के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशक का पुरस्कार मिला। उन्हें 2016 में जी सिने अवार्ड्स द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। बता दें कि 'इन्टू दी वाइल्ड' में अजय देवगन के एपिसोड का प्रीमियर 22 अक्टूबर को डिस्कवरी प्लस पर होगा।

यह भी पढ़ें: डिस्कवरी के चर्चित शो 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' में नजर आएंगे विक्की कौशल, पीएम मोदी भी आ चुके हैं नजर

Comments
English summary
Into The Wild Ajay Devgan shares his father Veeru Devgan story with Bear Grylls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X