क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US में हो रहा है फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' का प्रमोशन, सुनीता विलियम्स से मिले माधवन और नंबी नारायणन

अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान माधवन और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के माध्यम से अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला सुनीता विलियम्स से मिले।

Google Oneindia News

मुंबई, 9 जूनः बॉलीवुड एक्टर आर. माधवान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। आर. माधवन की ये फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में प्रीमियर के बाद अब 12 दिवसीय प्रचार दौरे के लिए अमेरिका पहुंच गई है। आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशक खुद आर. माधवन ही हैं। वहीं आर. माधवन और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन (जिनके जीवन पर ये फिल्म आधारित है) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के माध्यम से अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला सुनीता विलियम्स से मिले। तीनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

r.madhavan

अंतरिक्ष के बारे में सुनीता विलियम्स से की बातचीत
हाल ही में जब आर माधवन और नांबी स्टैफोर्ड, टेक्सास में फिल्म का प्रचार कर रहे थे, तब मेयर सेसिल विलिस ने बताया कि 3 जून को नांबी नारायणन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वहां इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन और माधवन ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स से मुलाकात की और टेक्सास की अपनी यात्रा के दौरान उनसे काफी सारी बातचीत की। अमेरिका के 12 दिवसीय दौरे में माधवन और नंबी नारायणन न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, डलास, एरिजोना, लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल जैसे जगहों की यात्रा करेंगे। आपको बता दें कि आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट, 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म उस जासूसी घटना को दर्शाती है जिसने नंबी नारायणन के जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया था और इसके पीछे की सच्चाई को उजागर किया था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में आर माधवन नजर आएंगे। वहीं शाहरुख खान और सूर्या भी एक खास भूमिका में दिखाई देंगे। इनके अलावा फिल्म में फीलिस लोगन, विंसेंट रियोटा और रॉन डोनाची भी दिखाई देंगे।

फिल्म के बार में कुछ नहीं बताना चाहते माधवन
एएनआई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान आर. माधवन ने बताया कि वह इस फिल्म की रिलीज से पहले ज्यादा कुछ शेयर नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा- श्री नारायणन निराश नहीं थे। मैं उस प्रतिक्रिया के बारे में जो कुछ भी कहता हूं वह मेरे लिए सिर्फ अभिमान होगा और मुझे लगता है कि मैं फिल्म में जो हासिल करने में कामयाब रहा, उसके बारे में मैं काफी शांत और विनम्र हूं, मैं इसके बारे में बाद में बात करना चाहूंगा। माधवन के निर्देशन में बनी इस पहली फिल्म को हिंदी, तमिल और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है और इसे तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः नयनतारा की शादी में मेहमानों ने लिया इन लजीज फूड आइटम्स का स्वाद, मेन्यू देखकर मुंह में आ जाएगा पानीइसे भी पढ़ेंः नयनतारा की शादी में मेहमानों ने लिया इन लजीज फूड आइटम्स का स्वाद, मेन्यू देखकर मुंह में आ जाएगा पानी

Comments
English summary
film Rocketry The Nambi Effect reach US R Madhavan and Nambi Narayanan meet Sunita Williams
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X