
Uunchai Box Office Collection 5: 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई 'ऊंचाई', किया इतने करोड़ का कलेक्शन
Uunchai Box Office Collection Day 5: फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या अक्सर फैंस के लिए फैमिली पैकेज वाली फिल्में लेकर आते हैं। फिलहाल इन दिनों उनकी फिल्म ऊंचाई बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। अब फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं और 5वें दिन भी फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई हुई है। ये रफ्तार दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज हम आपको बताएंगे कि फिल्म ऊंचाई ने बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन कितना बिजनेस किया।

5वें दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
फिल्म ऊंचाई में अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने मुख्य किरदार निभाया। फिल्म में इन अभिनेताओं को देख फैंस द्वारा फिल्म काफी पसंद की जा रही है। हर रोज फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ऊंचाई छू रहा है। 5वें दिन की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 1.75 करोड़ की कमाई की है। जो कि, ओपनिंग डे की तुलना में काफी ज्यादा है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 1.65 करोड़ की कमाई की थी।
अब तक किया इतने करोड़ का बिजनेस
अब बात करते हैं फिल्म के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में। जी हां फिल्म ने 5 दिन में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म जल्द ही 14 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी। यानी कि, वो दिन दूर नहीं है जब ये फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होगी। क्योंकि पहले वीकेंड में ही फिल्म ने कमाल का बिजनेस कर लिया है। अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि ये ग्राफ और कितना आगे बढ़ेगा। बता दें कि फिल्म ऊंचाई में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, डैनी डेंजोंगप्पा, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और सारिका मुख्य भूमिकाओं में नजर आए।