क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कभी LIC एजेंट थे अभिषेक बच्चन, कोई नहीं था बॉलीवुड ब्रेक देने को तैयार, अमिताभ का नाम भी नहीं आया काम

अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उन्हें प्रोड्यूसर्स के खूब चक्कर काटने पर फिल्में मिलनी शुरू हुई थी।

Google Oneindia News

Abhishek Bachchan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का आज यानी 5 फरवरी को 47वां जन्मदिन है। आमतौर पर उनके लिए ऐसा कहा जाता है कि, उनका जन्म महानायक अमिताभ बच्चन के घर हुआ है तो उन्हें जिंदगी में कभी संघर्ष नहीं करना पड़ा होगा। लेकिन, ऐसा कुछ भी कुछ नहीं है नामी सितारों के बेटे होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े हैं। आइए आज आपको अभिषेक बच्चन की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में बताते हैं।

कभी एलआईसी एजेंट थे अभिषेक

कभी एलआईसी एजेंट थे अभिषेक

अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के दूसरे बेटे हैं। सभी को लगता था कि, वह अमिताभ बच्चन के बेटे हैं तो उनका करियर आसमान छुएगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि, फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वह एलआईसी एजेंट थे। लेकिन, बाद में अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म 'रेफ्यूजी' से डेब्यू किया था।

कोई नहीं था फिल्में देने को तैयार

कोई नहीं था फिल्में देने को तैयार

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। लेकिन ये फिल्म पाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया था कि, 'कई लोगों का मानना है कि मैं अमिताभ बच्चन का बेटा हूं तो 24 घंटे मेरे पास लाइन में फिल्में देने वाले लगे रहते हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं। डेब्यू करने से पहले मैं हर एक डायरेक्टर के पास गया और उनसे बात की। हालांकि, उन्होंने मेरे साथ काम करने के लिए मना कर दिया था।'

इस गलती की वजह से हुई 17 फिल्में फ्लॉप

इस गलती की वजह से हुई 17 फिल्में फ्लॉप

अभिषेक बच्चन के शुरूआती करियर में उनकी 17 फिल्में फ्लॉप रहीं। एक्टर का मानना है कि, उनके कुछ गलत निर्णय की वजह से ये सब हुआ। हालांकि, फिल्म गुरु में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई और फिर धीरे-धीरे उन्होंने 'बंटी और बबली', 'युवा', 'ब्लफमास्टर' और धूम जैसी फिल्मों में काम कर ये साबित कर दिया कि, वह एक अच्छे एक्टर हैं।

कर्ज में थे अमिताभ तो छोड़नी पड़ी पढ़ाई

कर्ज में थे अमिताभ तो छोड़नी पड़ी पढ़ाई

अभिषेक बच्चन ने इस बात का खुलासा किया था कि, एक वक्त ऐसा भी आया जब पिता अमिताभ बच्चन कर्ज में डूब गए थे। उन्हें ना कोई फिल्मों में काम मिल रहा था और उनकी कंपनी भी घाटे में चल रही थी। इसकी वजह से अभिषेक बच्चन को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। उस समय वो बॉस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे। ये बात साल 1999 की है। उसके बाद अभिषेक ने कड़ी मेहनत कर प्रोड्यूसर्स के चक्कर लगाए और उन्हें फिल्में मिलनी शुरू हुई।

ऐश्वर्या राय से हुई अभिषेक की शादी

ऐश्वर्या राय से हुई अभिषेक की शादी

बता दें कि, साल 2007 में अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से हुई। उस वक्त ये शादी इंडस्ट्री में सबसे महंगी शादियों में से एक थी। इस कपल की बेटी का नाम आराध्या है। दोनों अपनी बेटी से खूब प्यार करते हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हैं। बता दें कि, ऐश्वर्या से पहले अभिषेक बच्चन की करिश्मा कपूर से सगाई टूटी थी।

ये भी पढ़ें: 'कपल के बीच कुछ ठीक नहीं?', वीडियो में अभिषेक को गुस्से से घूरती दिखीं ऐश्वर्या, नेटिजेन्स ने किया बड़ा दावाये भी पढ़ें: 'कपल के बीच कुछ ठीक नहीं?', वीडियो में अभिषेक को गुस्से से घूरती दिखीं ऐश्वर्या, नेटिजेन्स ने किया बड़ा दावा

Recommended Video

Aishwarya Rai Property: Income Tax विभाग ने क्यों बच्चन परिवार की बहू को भेजा नोटिस। वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
abhishek bachchan birthday know about actor struggle stories and unknown facts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X