दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Chhattisgarh Police ने पकड़ा ईमानदार, समाजसेवी चोर, जवाब सुनकर एसपी हो गए लोटपोट

छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने 8 चोरों को पकड़ा है। इन चोरों से जब एसपी ने पूछा कि चोरी के पैसे का क्या किया, तब इनका जवाब सुनकर पुलिस अधिकारी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। ये चोर बड़े रोचक अंदाज में जवाब देते नजर आए ।

Google Oneindia News

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ता देख पुलिस ने चोरों की पताशाजी शुरू की, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आठ चोरों को पकड़ा। पुलिस ने जब इन चोरों से चोरी की घटनाओं के बारे में पूछा तो उनका बेबाक अंदाज में जवाब सुनकर एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारी भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। चोरों ने इस दौरान दुर्ग भिलाई में कई अन्य अपराधियों का भी खुलासा कर दिया। चोरों द्वारा एसपी को बताए गए चोरी के इस किस्से को सुनकर शायद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

चोरी का पैसा गरीबों के लिए कर दिया खर्च

चोरी का पैसा गरीबों के लिए कर दिया खर्च

दुर्ग जिले में चोरी की छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन इस बार पुलिस ने एक समाजसेवी टाइप का चोर पकड़ लिया । चोर की ईमानदारी इतनी की उसने सब कुछ सच सच पुलिस कप्तान को बता दिया। दुर्ग में जब एसपी अभिषेक पल्लव ने चोरों से चोरी के कारण और उसके बाद उस पैसे के उपयोग को लेकर पूछताछ की तो उसने कहा उसने पैसे गरीबों के लिए खर्च कर दिया। उसने बाहर बैठे गरीबों के लिए कम्बल खरीदा। इसके अलावा उसने ठंड में सड़क किनारे बैठे जानवरों और गरीबों खाने में खर्च कर दिया। चोर के इस तरह के जवाब को सुनकर पुलिस कप्तान समेंत सभी अधिकारी हंस पड़े।

"चोरी करने में आया मजा" लेकिन बाहर आकर हुआ पछतावा

वहीं एक चोर महेश ने पूछताछ में कहा की, वह अभी-अभी इस फील्ड में आया है। अब तक 3 से 4 चोरियां कर चुका है। चोर ने पुलिस को बताया कि उसे चोरी करने में तो बहुत मजा आया। लेकिन बाहर आकर बहुत पछतावा हुआ। वह अब अपनी गलती को सुधाराना चाहता है। ईमानदार चोर ने यह भी बताया कि वह सिर्फ गांजे का सेवन करता है शराब को छूता भी नहीं। इसके अलावा चोर ने शहर के अवैध कबाड़ी, गांजा, जुआ सट्टा संचालकों के नाम और कारोबार का भी खुलासा किया।

ठंड बढ़ते ही बढ़ रही चोरी की वारदातें

ठंड बढ़ते ही बढ़ रही चोरी की वारदातें

दुर्ज जिले में ठंड बढ़ते ही सुने मकानों में चोरी कर लाखों रुपये नगद, गहने और समान चोरी करने का मामला सामने आ रहा है। बीते दिनों सुपेला, छावनी, स्मृति नगर और वैशाली नगर थाना क्षेत्र में चार अलग-अलग जगहों पर चोरों ने हाथ साफ किया था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपियों की पहचान हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। इस मामले में आरोपियों ने ललित कबाड़ी, समेत कई अवैध धंधा करने वालों के भी नाम बताए।

खैरागढ़ में खपाते से चोरी का सामान

खैरागढ़ में खपाते से चोरी का सामान

दुर्ग पुलिस ने 21 नवंबर को चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा था। वहीं इसे खपाने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार।किया। इनमें एक नाबालिग भी शामिल था। इन्होंने सुपेला, वैशाली नगर और स्मृति नगर क्षेत्र में 3 सूने मकानों और एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दुर्ग पुलिस ने इन आरोपियों से 8 लाख रुपये कीमत से सोने चांदी व अन्य सामान बरामद किए हैं। ये सभी चोरी के गहने खैरागढ निवासी धर्मेंद्र, गैंदराम और मानस जेना के माध्यम से खपाते थे।

इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

जिले से अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरी के मामले में दुर्ग पुलिस ने सुपेला निवासी शाहिल खान उर्फ गब्बर, महेश यादव, सुपेला निवासी गुलाम खान, शीतला मंदिर सुपेला निवासी सोनू उर्फ तुकेश्वर और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के गहने खरीदने व बिकवाने वाले आरोपी खैरागढ़ निवासी धर्मेन्द्र वर्मा, ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले धमधा निवासी गेंदराम जंघेल, और खैरागढ़ निवासी मानस जेना को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढे़ं,, Mahadev App Durg: बेरोजगार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा पैसे कमाने का शॉर्टकट एप, पुलिस पहुंचा रही जेल

Recommended Video

Chhattisgarh Police ने पकड़ा ईमानदार, समाजसेवी चोर, जवाब सुनकर एसपी हो गए लोटपोट

Comments
English summary
Chhattisgarh Police caught an honest, philanthropist thief, SP was shocked after hearing the answer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X