दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Mahadev App Durg: बेरोजगार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा पैसे कमाने का शॉर्टकट एप, पुलिस पहुंचा रही जेल

Google Oneindia News

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इन दिनों ऑनलाइन बेटिंग एप महादेव बुक के पैनलिस्टों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अब तक 150 से अधिक ऑपरेटर व 8 ब्रांचों के पैनलिस्टों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन बेटिंग एप के चंगुल में फंसकर कई बेरोजगार युवा अपना करियर बर्बाद कर रहें हैं। आईडी संचालकों से कॉन्टेक्ट और बेटिंग अमाउंट के विड्राल, ट्रांसफर करने के लिए इन युवाओं के इस्तेमाल किया जा रहा है।

दुर्ग भिलाई के 400 युवा ले चुके हैं ट्रेनिंग

दुर्ग भिलाई के 400 युवा ले चुके हैं ट्रेनिंग

महादेव एप का संचालन करने वाले अधिकतर युवा 18 से 30 वर्ष उम्र के हैं। दुर्ग पुलिस ने इसमें संलिप्त 150 से अधिक लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े जा रहे युवाओं के अनुसार दुर्ग जिले में इंजीनियरिंग, मैथ्स और कॉमर्स की पढ़ाई कर चुके लगभग 400 युवा इस ऑनलाइन बैटिंग एप को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग ले चुके हैं। छत्तीसगढ़ समेंत अन्य राज्यों में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के लिए ऐसे पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं की भर्ती की जा रही है। एक पैनलिस्ट के माध्यम से इन्हें हर माह 18 से 30 हजार तक सैलरी और ऐशो आराम देने का लालच दिया जा रहा है।

बेरोजगार युवाओं को बना रहे हैं निशाना

बेरोजगार युवाओं को बना रहे हैं निशाना

दुर्ग भिलाई समेत छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग या ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद टेक्निकल रूप से एक्सपर्ट युवा बेरोजगारी के चलते यह रास्ता अपना रहें हैं। इन्हें जॉब के नाम पर गुमराह करने वाले बुकी की भूमिका सबसे अहम है। जो इन युवाओं से सीधे संर्पक करते हैं। शरुआत में इन्हे आईडी से अमाउंट विड्राल कर दूसरे अकाउंट में ट्रांसफ़र करने और बेटिंग करने वालों से मैसेज, कॉन्टेक्ट करने की ट्रेनिंग दी जाती है। जिसके बाद इन्हें अलग-अलग ब्रांचों की जिम्मेदारी दी जाती है। पैनल संचालित करने वाला बुकी 4 से 5 ब्रांचों की निगरानी करता है। इसके अलावा इस काम में कई कारोबारी, सफेदपोश, उधोगपति व पुलिस जवान भी शामिल हैं। जिनकी जांच पुलिस कर रही है।

इस तरह होता है बुकी द्वारा पैनलों का संचालन

इस तरह होता है बुकी द्वारा पैनलों का संचालन

छत्तीसगढ़ समेत देश भर में कोरोना काल के दौरान महादेव एप, रेड्डी अन्ना एप और अन्य बेटिंग एप बहुत ही मशहूर हुए। जो ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों के लिए एक अच्छा माध्यम बन गया। अब यह IPL, रोड सेफ्टी, टी-20, वन डे क्रिकेट जैसे खेलों में भी बेटिंग के माध्यम से पैसे कमाने का लालच लोगों को दे रहा है। जिसके झांसे में करोडों नागरिक बर्बाद हुए हैं। इस एप के संचालन के लिए एक बुकी कई ब्रांचों का संचालन करता है। जिसमें महादेव बुक, रेड्डी अन्ना, अम्बानी बुक, बेट भाई 9, जैसे बेटिंग एप के पैनल लेता है, और अपने अंडर प्रत्येक ब्रांच में 3 से 5 लड़के रखकर ब्रांच का संचालन करता है।

किराए के खातों के होता है इस्तेमाल

किराए के खातों के होता है इस्तेमाल

सबसे खास बात यह है कि इस खेल के पैसों को ट्रान्सफर करने के लिए बैंक खाते किराए में लिए जाते हैं। अब तक पुलिस ने अलग अलग राज्यों के 300 से अधिक बैंक खाते, एटीएम कार्ड इन ऑपरेटरों के पास से बरामद किये है। इसमें सारा खेल मोबाइल और लैपटॉप के जरिये ऑनलाइन संचालित होता है। जिसके कारण कोई स्थाई डाटा नहीं होता। बल्कि ये ऑपरेटर कुछ लेनदेन या कॉन्टेक्ट नम्बर डायरियों में एंट्री करते हैं। इन पैनलों का हेड क्वार्टर के माध्यम से प्रतिशत निर्धारित होता है। जो हर सोमवार को उन्हें दिया जाता है। यानी एक अनुमान के अनुसार कुल ट्रांजैक्शन का 7 से 10 प्रतिशत हिस्सा इन पैनलिस्टों को दिया जाता है। पुलिस ने अब तक सैकड़ों खाते में जमा लगभग 100 करोड़ से अधिक की राशि को फ्रीज करवाया है। जिसके बाद पैसे भेजने के लिए क्यूआर कोड और वॉलेट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ईडी ने एसपी से लिया जिले में कार्रवाई की रिपोर्ट

ईडी ने एसपी से लिया जिले में कार्रवाई की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि इस मामले में ईडी ने दर्ज एफआईआर की जानकारी मांगी थी। वहीं दुबई में छिपे महादेव एप के मुख्य सरगना सौरभ चन्द्राकर, रवि उत्पल, जैसे लोगों के लिए लुक आउट नोटिस जारी करने के किये केंद्र को पत्र लिखा गया है। एसपी ने बताया कि ऑनलाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित कर, स्मृतिनगर चौकी, थाना सुपेला एन्टी क्राइम, सायबर यूनिट की संयुक्त टीम गठित कर अन्य राज्यों में टीम भेजी गई है। इस दौरान बिलासपुर में किराये के मकान में दुर्ग भिलाई के युवाओं द्वारा महादेव एप, अम्बानी बुक समेंत कई पैनलों का संचालन किया जा रहा था। जिस पर कार्रवाई की गई है।

बिलासपुर में कई पैनलों का हो रहा था संचालन

बिलासपुर में कई पैनलों का हो रहा था संचालन

बिलासपुर के मोपका इलाके के मकान में दबिश देकर ब्रांच से 05 व्यक्तियों पकड़ा गया इस ब्रांच में महादेव एप, अंबानी बुक 168 का संचालन किया जा रहा था। जिसमें स्काई 01 एक्सचेंज, मारुति 9, जूपिटर 91 एक्स्चेंज, अंबानी 247, अंबानी 365 के पैनलों का संचालन हो रहा था। जिसमें 04 नग लैपटॉप, 07 नग मोबाइल, 06 नग पासबुक, 07 नग चेकबुक, 04 नग एटीएम, 01 नग रजिस्टर (लेखाजोखा) जप्त किया गया है।

यह भी पढ़ें,,, Mahadev ID: दुर्ग पुलिस खंगाल रही, कारोबारी, नेता, पुलिस जवानों के पासपोर्ट, दिल्ली से 16 बुकी गिरफ्तार

Comments
English summary
Mahadev App Durg: Shortcut app to earn money is ruining the future of unemployed youth, police are sending them to jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X