दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IAS शैलेश यादव ने पंडित-दूल्हे पर हाथ उठाने के साथ ही पुलिस पर भी झाड़ा था DM पद का रौब, देखें VIDEO

IAS शैलेश यादव ने पंडित-दूल्हे पर हाथ उठाने के साथ ही पुलिस पर भी झाड़ा था DM पद का रौब, देखें VIDEO

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। त्रिपुरा के आईएएस डॉ. शैलेश कुमार यादव कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए की गई कार्रवाई के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। वीडियो में पश्चिम त्रिपुरा के डीएम शैलेश यादव काफी गुस्से में दिख रहे हैं। इन्होंने मैरिज हॉल में खाना खा रहे लोगों को उठा दिया। पंडित को थप्पड़ दिया और दूल्हे से थक्का मारकर बाहर निकाल दिया। मैरिज हॉल को सील करवा दिया और आगामी एक साल तक के लिए मैरिज हॉल में आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया।

Recommended Video

जानिए कौन हैं IAS शैलेश कुमार यादव जिन्होंने मैरिज हॉल में घुसकर दूल्हे और पंडित को पीटा
मैरिज हॉल से 30 लोगों की गिरफ्तारी हुई

मैरिज हॉल से 30 लोगों की गिरफ्तारी हुई

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच मैरिज हॉल में शादी में शिरकत करने आए लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और अन्य मामलों के तहत केस दर्ज किया। साथ ही डीएम के आदेश पर करीब 30 लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिन्हें बाद में छोड़ दिया।

त्रिपुरा डीएम ने आईपीसी की धाराओं का पाठ पढ़ाया

पश्चिम त्रिपुरा डीएम का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ बल्कि उन्होंने खुद साथ आए पुलिस अधिकारियों को भी आड़े हाथ लिया। मीडिया से बातचीत में डीएम शैलेश कुमार यादव ने बताया कि मैरिज हॉल में कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 बोले-अगरतला पुलिस स्टेशन ओसी को करवाएंगे निलंबित

बोले-अगरतला पुलिस स्टेशन ओसी को करवाएंगे निलंबित

इसी दौरान डीएम यादव ने कहा कि वे त्रिपुरा सरकार को सिफारिश करूंगा कि पश्चिम अगरतला पुलिस स्टेशन के ओसी को निलंबित​ किया जाए, क्योंकि उन्होंने बार-बार मिल रही शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। यह पुलिस के लिए बहुत शर्म की बात की है कि कार्रवाई के लिए यहां पर जिला कलेक्टर को खुद आना पड़ा है।

 पुलिसकर्मी के कंधे पर हाथ की मारी

पुलिसकर्मी के कंधे पर हाथ की मारी

इसी दौरान जब पश्चिम त्रिपुरा डीएम डॉ. शैलेश कुमार यादव से पूछा ​गया कि उन्होंने कितने लोगों को गिरफ्तार करवाया है तो वे पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार करते नजर आए। डीएम यादव ने पुलिस अधिकारी के कंधे पर हाथ की मारकर गुस्से में कहा कि चलो गिनती कर​के बोलो। कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। कल ओसी तो निलंबित होगा ही साथ ही तुम भी जाओगे।

जानिए कौन हैं IAS शैलेश कुमार यादव जिन्होंने मैरिज हॉल में घुसकर दूल्हे और पंडित को पीटा, फिर मांगी माफीजानिए कौन हैं IAS शैलेश कुमार यादव जिन्होंने मैरिज हॉल में घुसकर दूल्हे और पंडित को पीटा, फिर मांगी माफी

डीएम ने पुलिस के लिए इस्तेमाल किए अपशब्द

जब पुलिसक​र्मी उन्हें अगरतला पुलिस स्टेशन ओसी के भी आने की बात कहने लगे तो डीएम यादव का पारा चढ़ गया। अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए यादव अपने मोबाइल निकालकर पुलिसकर्मी की वर्दी पर लिखे उसके नाम की रिकॉर्डिंग करने लगे। साथ ही बार बार यह भी कहते रहे कि गिनकर बताओ। मैं जिला कलेक्टर के रूप में तुम्हें आदेश देता हूं।

 एडवोकेट का दावा सेना से निकाले गए थे यादव

एडवोकेट का दावा सेना से निकाले गए थे यादव

सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रही यादव और वायरल होते उनके वीडियो के बीच सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उमराव ने अपने ट्विटर हैंडल पर दावा किया है कि शैलेश कुमार यादव 15 साल पहले भारतीय सेना में हुआ करते थे। जहां से उन्हें ड्रग्स का सेवन करने के कारण निकाल दिया गया था।

पांच विधायकों ने की थी निलंबन की मांग

पांच विधायकों ने की थी निलंबन की मांग

आईएएस शैलेश यादव का वीडियो सामने आने के बाद त्रिपुरा के पांच विधायकों ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इनके निलंबन की मांग की है। पत्र लिखने वालों में विधायक आशीष कुमार साहा, डीबा चंद्र हरंगखवल, रामप्रसाद पॉल, आशीष दास व सुशांत चौधरी शामिल है।

 शैलेश कुमार यादव निलंबित हुए या नहीं?

शैलेश कुमार यादव निलंबित हुए या नहीं?

मैरिज गार्डन में अभद्र व्यवहार करने के बाद से ट्रोल हो रहे पश्चिम त्रिपुरा के डीएम आईएएस शैलेश कुमार यादव के निलंबन को लेकर अभी संशय बना हुआ है। पांच विधायकों ने उनके निलबंन की मांग की है। सोशल मीडिया में ​उनको निलंबित कर दिए जाने की सूचनाएं पोस्ट हो रही हैं जबकि पश्चिम त्रिपुरा डीएम कार्यालय ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। वन इंडिया से बातचीत में डीएम यादव के पीए ने बताया कि निलंबन को लेकर अभी उनके पास कोई सूचना नहीं है।

Shailesh Yadav IAS : पश्चिम त्रिपुरा DM से पहले इंडियन आर्मी में थे डॉक्टर, ड्रग्स लेने पर निकाले गए
 यूपी के अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं आईएएस शैलेश यादव

यूपी के अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं आईएएस शैलेश यादव

बता दें कि ​आईएएस शैलेश कुमार यादव उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं। अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से की है। 2013 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। पश्चिम त्रिपुरा जिले के डीएम के साथ-साथ इनके पास अगरतला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ का भी कार्यभार है। इससे पहले अगरतला नगर निगम के आयुक्त रह चुके हैं। पश्चिम त्रिपुरा डीएम पर इनकी पोस्टिंग को सालभर भी नहीं हुआ।

Comments
English summary
West Tripura DM Shailesh Kumar Yadav also Indecent behavior with Agartala policemen
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X