Delhi MCD Election: 250 वार्डों में 2021 उम्मीदवारों के कुल 2585 नामांकन मिले, 4 दिसंबर को चुनाव
Delhi MCD Elections: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi nagar nigam election) का बिगुल बज चुका है। बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली की 250 सीटों के लिए दो हजार से ज्यादा उम्मीदवारों के नामांकन हासिल हुए हैं। हालांकि आगामी 4 दिन तक प्रत्याशियों के नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी।

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए 250 MCD वार्डों में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 2021 उम्मीदवारों के कुल 2,585 नामांकन प्राप्त हुए हैं। हालांकि अभी नामांकन पत्र वापसी की आखिरी तारीख 19 नवंबर है। ऐसे में तस्वीर साफ होगी की कितने उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में है।
Total 2,585 nominations of 2021 candidates have been received by Returning Officers in 250 MCD Wards for the 4th December MCD elections: Delhi State Election Commission pic.twitter.com/7xyFIAMCZF
— ANI (@ANI) November 15, 2022
मालूम हो कि एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी, जिसके बाद 7 दिसंबर को परिणाम आएंगे। चुनाव के लिए 7 नवंबर से नामांकन शुरू हो गए थे, जिसका आखिरी तारीख 14 नवंबर थी। अब नामांकन पत्र की 16 नवंबर तक स्क्रूटनी चलेगी। इसके बाद नामांकन पत्र वापसी की आखिरी तारीख 19 नवंबर है।
MCD
चुनाव:
AAP
ने
जारी
किया
'कैंपेन
सॉन्ग',
बीजेपी
पर
साधा
निशाना
इस बार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनावों ने पूरा जोर लगाया हुआ है। बता दें कि दिल्ली नगर निगम (MCD) में बीजेपी पिछले 15 सालों से राज कर रही है। पिछली बार 2017 एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक बनाई थी।