दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MCD चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, सुस्त मतदान के बीच भड़के केजरीवाल

दिल्ली नगर निगम चुनाव के 270 वार्डों के लिए हो रहे मतदान संपन्न हो गए हैं।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी के नगर निगम चुनाव के 270 वार्डों के लिए हो रहे मतदान संपन्न हो गए हैं। उम्मीद के मुताबिक मतदान नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मतदान की गति काफी स्लो रही थी। टीवी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक शाम 4 बजे तक 43 फीसदी वोटिंग हुई है हालांकि अभी फाइनल आंकड़े का इंतजार है।

MCD चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, सुस्त मतदान के बीच भड़के केजरीवाल
  • MCD चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, सुस्त मतदान के बीच भड़के केजरीवाल
  • 4:45 pm: दोपहर बाद 3 बजे तक करीब 32 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है।
  • 4:44 pm:इससे पहले खबर आई थी कि 2 बजे तक 29 फीसदी मतदान हुआ है।
  • 4:43 pm: वोटिंग काफी धीमी गति से हो रही है।
  • 4:42 pm:सुस्त वोटिंग से दिल्ली में मतदान की शुरुआत हुई है।
  • 4:41 pm:जानकारी के लिए बता दें कि 10 बजे तक तीनों निगमों में केवल 1.16 प्रतिशत मत पड़े है।
  • 4:40 pm:पूर्वी नगर निगम में मात्र 0.78 प्रतिशत, उत्तरी निगम में 1.47 प्रतिशत, और दक्षिणी नगर निगम में केवल 1.10 प्रतिशत ही मत पड़े हैं।
  • 4:pm: दोपहर 2 बजे तक 33 फीसदी मतदान
  • 2:52am: अरविंद केजरीवाल का ट्वीट- पूरी दिल्ली में कई जगह खराब हुईं EVM
  • 2:51 pm: 12 बजे तक 22.67% वोटिंग हुई
  • न्यू अशोक नगर में पोलिंग बूथ पर हुआ हंगामा, प्रत्याशी ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया
  • 2:11 pm: MCD चुनाव: दोपहर 12 बजे तक 24 फीसदी मतदान

बीजेपी ने कहा- चुनाव के बाद 'आप' जमानत जब्त पार्टी बन जाएगी

  • 1:37 pm: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का डेंगू और चिकनगुनिया पर बयान असंवेदनशील था. दिल्ली के माता-पिता उनसे खफा हैं. एमसीडी चुनाव के बाद AAP JJP (जमानत जब्त पार्टी बन जाएगी)।EVM पर केजरीवाल को हर जगह मुंह की खानी पड़ी. केजरीवाल बुरी तरह हारने वाले हैं, इसलिए ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी में हैं।
  • 1:03 pm: बीजेपी ने कहा- चुनाव के बाद 'आप' JJP हो जाएगी।
  • 12:33 pm: शीला दीक्षित, अरविंद केजरीवाल, अजय माकन, मनीष सिसोदिया ने भी वोट डाला।
  • 12: 32 pm: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य नेता शुरुआती घंटों में ही मतदान करने वालों में शामिल रहे। उत्तर दिल्ली नगर निगम की 104 सीटों और दक्षिण दिल्ली नगर निगम की 104 सीटों और पूर्व दिल्ली नगर निगम की 64 सीटों के लिए 2,500 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं।
  • 11:44 am: केजरीवाल ने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा तादाद में वोट डालने आए। लोग सफाई के पक्ष में और डेंगू-चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों से दिल्ली को मुक्त करने के लिए वोट करें।"
  • 11: 16 am: 10 बजे तक 9 फीसदी वोटिंग हुई
  • 11:am: आप नेता संजय सिंह ने जनकपुरी प्रताप विहार में वोट डाला
  • 10:31am: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने राजौरी गार्डेन में डाला वोट
  • 9:37 am: सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार समेत डाला वोट
  • 9:07 am: हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली ने भी वोट डाला।
  • 8:36 am: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पांडव नगर में डाला वोट
  • 8:34 am: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ग्रेटर कैलाश में डाला वोट
  • राज्य चुनाव आयोग ने आज होने वाले तीनों नगर निगमों के मतदान की तैयारी पूरी कर ली है।
  • बता दें कि 272 में से 270 वार्डों पर आज मतदान किया जाएगा।
  • साथ ही किसी तरह का कोई विवाद ना हो इसके लिए 57,000 सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मतदान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी।
  • आयोग ने तीनों नगर निगम पर मतदान कराने के लिए 13,234 पोलिंग बूथ बनवाए हैं।
  • साथ ही इन पोलिंग बूथों पर 70,000 कर्मचारियों को तैनात किया है।
  • तीनों नगर निगम में इस बार 1.32 करोड़ मतदाता हैं जो 2,537 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
  • उत्तरी दिल्ली के सराय पीपल थळा और पूर्वी दिल्ली के मौजपुर वार्ड में सपा प्रत्याशियों के निधन के चलते आज मतदान नहीं होगा। इन वार्डों पर मतदान मई में कराया जाएगा।

सबसे ज्यादा उम्मीदवार यहां से

गौरतलब है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में जहां 49,48,554 मतदाता है तो वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 51,20,819 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 31,65,531 मतदाता है। इस बार उत्तरी दिल्ली नगर निगम से 1004 उम्मीदवार, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से 985 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम स 548 उम्मीवार मैदान में हैं।

इस एमसीडी चुनाव में 11 वार्ड ऐसे हैं जहां मतदान के लिए 2 ईवीएम लगाए जाएंगे क्योंकि इन जगहों पर 15 से ज्यादा उम्मीदवार हैं। साथ ही 68 आदर्श पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: वीआईपी कल्चर को और कमजोर करने के लिए योगी सरकार ने लिया यह फैसला, आजम समेत कई नेताओं की सुरक्षा घटी ये भी पढ़ें: वीआईपी कल्चर को और कमजोर करने के लिए योगी सरकार ने लिया यह फैसला, आजम समेत कई नेताओं की सुरक्षा घटी

Comments
English summary
Delhi residents will vote in the Municipal Corporation of Delhi (MCD) elections today. Here is latest updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X