दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केजरीवाल बोले- देशभक्त हैं सत्येंद्र जैन, उन पर फख्र होना चाहिए, CBI बरी कर चुकी, ED भी करेगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर केजरीवाल ने ऐतराज जताया है। केजरीवाल ने आज कहा कि, "सत्येंद्र जैन देशभक्त हैं। देश को उन पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने दिल्ली को ऐसा मोहल्ला क्लीनिक दिया, जिसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आए हैं। मैं तो कहता हूं कि वह ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें पद्म विभूषण दिया जाना चाहिए।"

Recommended Video

Delhi: Satyendra Jain के Arrest पर Arvind Kejriwal ने केंद्र पर लगाए कई आरोप | वनइंडिया हिंदी

सत्येंद्र जैन मामले पर क्या बोले सीएम?

सत्येंद्र जैन मामले पर क्या बोले सीएम?

सत्येंद्र जैन मामले पर पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, जिसे सत्येंद्र जी से पूछताछ करनी है, वो सभी को उनसे पूछताछ करने दें। लेकिन देखिए जैसे सीबीआई उन्हें बरी कर चुकी है, वैसे ही ईडी भी करेगी।"

आरोपों को झूठा बता रही आप

आरोपों को झूठा बता रही आप

बता दें कि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री होने के साथ-साथ सत्येंद्र जैन हिमाचल के आप प्रभारी भी थे। आप के नेताओं ने बताया कि, वह अभी अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य, गृह, जल, बिजली, शहरी विकास मंत्री हैं और वह हिमाचल प्रदेश के प्रभारी भी हैं। ईडी ने उन्हें मनी लांड्रिंग के आरोप लगाकर सोमवार को हिरासत में लिया है। इससे पहले उनके खिलाफ अगस्त 2017 में सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि, उसी के आधार पर ईडी ने केस दर्ज किया था। वहीं, जांच में सामने आया 2015-16 के दौरान जैन ने गड़बड़ी की। वहीं, आम आदमी पार्टी आरोपों को झूठा बता रही है।

पंजाब सरकार को मिली जीएसटी मुआवजे की बकाया राशि, जानिए कितने हजार करोड़ दिए गए?पंजाब सरकार को मिली जीएसटी मुआवजे की बकाया राशि, जानिए कितने हजार करोड़ दिए गए?

कुमार विश्वास ने तंज कसा

कुमार विश्वास ने तंज कसा

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर केजरीवाल के धुर विरोधी बने कवि कुमार विश्वास ने भी प्रति​क्रिया दी है। कुमार ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, 'यह केस जब पहली बार आया था तो मैंने पीएसी में सत्येंद्र जैन से जवाब मांगा था। बौ** ने उसे सपत्नीक मेरे सामने रोने-धोने के लिए बिठाया। मैंने कहा कि निजी संबंध अपनी जगह पर, जवाब दो! तो आजकल पंजाब का वसूली-प्रमुख बना नया "चिं*" काग़ज़ फैला बोला "सर मैं सीए हूं, कोई गड़बड़ नहीं है।"

Comments
English summary
Delhi CM Arvind Kejriwal Talk On Satyendar Jain, says- He is a patriot, Country should be proud of him, he gave Mohalla clinic to Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X