दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा इस साल का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2790 केस, एक्टिव केस की संख्या 10000 के पार
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आए दिन मामले बढ़ रहे हैं। रोजाना सामने आने वाली रिपोर्ट में कोरोना के केस हैरान करने वाले दर्ज हो रहे हैं। 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बिगड़े कोरोना के हालातों के बीच दिल्ली ने भी अब चिंता बढ़ा दी है। पिछले 4 दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। इधर, कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार भी नई रणनीति बना रही है। गुरुवार को सामने आए कोरोना के मामले इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

दिल्ली में लगातार बढ़े कोरोना संक्रमण ने सरकार और चिकित्सा विभाग की चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रोजाना दो हजार के करीब आंकड़ा पहुंच रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी डेली रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में 2790 कोविड-19 के नए केस सामने आए हैं। ये आंकड़ा इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। साथ ही कोरोना संक्रमण से 9 मौतों की मौत भी हुई है। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को 1819 मामले सामने आए थे, जिसने गुरुवार को 53 प्रतिशत छलांग लगी दी।
दिल्ली में बढ़े कोरोना केस, सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,790 नए कोविड मामले दर्ज होने के बाद 1121 लोग रिकवर होकर घर भी लौटें है। वहीं 9 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो गई। दिल्ली में आज 78073 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। दिल्ली के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6,65,220 तक पहुंच गया है। दिल्ली में पॉजिटिव केस की दर 3.57 फीसदी हो गई है। महामारी से अब तक कुल संख्या 11,036 लोगों की जान चली गई। अब तक कुल 6,43,686 लोग इस बीमारी को हराकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में अभी भी 10,498 केस सक्रिय है।