क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा में खट्टर सरकार ने रोहतक के लिए खोला दिल, शहर के विकास के लिए दी 700 करोड़ कई सौगातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 5 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने रोहतक जिले में प्रगति रैली की और भाजपा प्रदेश सरकार उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान सीएम ने जिले में कई बड़ी योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने रोहतक जिले को करीब 700 करोड़ रुपए की सौगात दी।

CM Manohar Lal Khattar

रोहतक के जाट कॉलेज ग्राउंड में बीजेपी की प्रगति रैली हुई। जिसमें सीएम खट्टर ने रोहतक जिले को कई सौगातें देने का ऐलान किया। उन्होंने रोहतक नगर निगम और महम समेत सांपला और कलानौर नगरपालिका के विकास के लिए 120 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

प्रगति रैली में सीएम खट्टर ने कहा कि उनके पास रोहतक के विकास से जुड़ी कई मांगे थी। इन सभी पर गंभीरता से विचार करने के बाद जिले के विकास की रूपरेखा तैयार की गई। सीएम ने शहर को जाम मुक्त करने के लिए कोर्ट समेत आठ सरकारी कार्यालयों को सुनारिया गांव के पास शिफ्ट करने की योजना का ऐलान किया। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 250 करोड रुपए की मंजूरी दी। ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी 102 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।

बर्लिन में देश भक्ति के गीत से बच्चे ने पीएम मोदी का जीता दिल, कमेडियन के कमेंट पर गजब की नसीहत बर्लिन में देश भक्ति के गीत से बच्चे ने पीएम मोदी का जीता दिल, कमेडियन के कमेंट पर गजब की नसीहत

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क और बिजली-पानी से संबंधित से संबंधित समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निदान कर रही है। वहीं कार्यक्रम में रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा ने अम्रुत योजना में भ्रष्टाचार आरोप लगा डाला। उन्होंने मामले में सीएम से खुद संज्ञान लेने की मांग की। सांसद ने कहा कि रोहतक में अमृत योजना का कार्य होते साढ़े तीन वर्ष अधिक हो चुके हैं यह साढ़े तीन सौ करोड़ का प्रोजेक्ट है। अमृत योजना के कार्य के चलते पूरे शहर को उखाड़ दिया गया। बजट भी आता है, लेकिन कहां जाता है, किसी को पता नहीं। इस प्रोजेक्ट के एक साल में पूरा हो जाना था लेकिन अब तक नहीं हुआ। सांसद अरविंद शर्मा ने मंच से अनुरोध किया की सीएम स्वयं इसका संज्ञान लें।

English summary
CM Manohar Lal Khattar announced several schemes for the development of Rohtak in Haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X