छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sarguja Police: पांच वर्षीय बच्चा पहनेगा खाकी वर्दी, इसलिए पुलिस विभाग में दी गई नौकरी

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में सरगुजा और सूरजपुर जिले के 5 वर्ष के दों बच्चों को पुलिस विभाग में नौकरी दी गई है। इन बच्चों की उम्र 18 वर्ष होने के बाद यह बच्चे नौकरी ज्वाइन करेंगे।

Google Oneindia News
chhattisgarh

सरगुजा पुलिस में अब एक नन्हा सिपाही अपनी सेवा देगा। 5 साल के बच्चे को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने बच्चे और उसकी माता को बधाई दी। बचपन में ही खाकी वर्दी पहनने जा रहे, जितेंद्र राज सिंह के पिता की आकस्मिक निधन के बाद ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। अब जाकर बच्चे को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है।

sarguja

5 वर्ष की उम्र में ही मिली नौकरी
सरगुजा पुलिस में अब पिता की जगह पुत्र नौकरी करेगा। लेकिन फिलहाल उप निरीक्षक आलक्ष्मी का पुत्र 5 वर्ष का है। पुलिस विभाग द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के प्रावधान के तहत 5 वर्षीय जितेंद्र राज सिंह को बाल आरक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई। तत्कालीन उप निरीक्षक आलक्ष्मी राम के आकस्मिक निधन के पश्चात पुत्र को शासकीय सेवा के आदेश जारी किये गए। 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर बच्चे को आरक्षक के पद पर पदस्थ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें,, अम्बिकापुर में ATM Tampering कर बैंक को लगा रहे थे चुना, गिरोह को पुलिस ने पकड़ा, 120 एटीएम कार्ड बरामद

सरगुजा एसपी ने परिवार की मदद का दिलाया भरोसा
दरअसल अम्बिकापुर एसपी कार्यालय में अपने पुत्र के साथ उप निरीक्षक आलक्ष्मी राम की पत्नी पहुंची थी। सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने कहा की उप निरीक्षक के परिवार में सिर्फ मां और बेटा ही है। पिता के जाने के बाद दोनों बेसहारा हो गए है। इसके लिए परिवार को हर सम्भव मदद का प्रयास किया जाएगा। स्वर्गीय उप निरीक्षक आलक्ष्मी राम के परिवार को सांत्वना देकर किसी भी प्रकार की सहायता हेतु आश्वास्त किया गया।
माता ने विभाग का जताया आभार
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा तत्कालीन पदस्थ उप निरीक्षक की सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर स्वर्गीय उपनिरीक्षक के पुत्र जीतेन्द्र राज सिंह को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश पत्र प्रदान कर बाल आरक्षक के पद पर पदस्थ किया गया। अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी होते ही परिवार द्वारा ख़ुशी जाहिर की गई एवं सरगुजा पुलिस द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही जल्द कर नियुक्ति पत्र प्रदान करने पर आभार भी प्रकट किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक उप निरीक्षक (एम) अभय सिंह,रीडर अजीत मिश्रा, स्टेनो फबियानुस तिर्की सहित कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Surjapur police
सुरजपुर में भी नन्हा हरेंद्र पहनेगा खाकी वर्दी
इसी तरह कुछ दिन पहले की सूरजपुर जिले में भी पुलिस विभाग में महज पांच साल के बच्चे हरेन्द्र सिंह पैकरा को नियुक्ति दी गई है। बाल आरक्षक के रुप में भर्ती किए गए बच्चे के पिता उप निरीक्षक हरि प्रसाद पैकरा की असामयिक निधन के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे बच्चे को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू को नियुक्ति का आदेश प्रदाय किया। 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर आरक्षक के पद पर पदस्थ किया जाएगा।

Comments
English summary
Sarguja Police: Five-year-old child will wear khaki uniform, so the police department has given him a job
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X