छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जमीन खा गई या आसमान निगल गया? एक ही परिवार के 4 लोग Same Location से गायब,मोबाइल भी बंद

छत्तीसगढ़ के कांकेर में NH30 से 4 लोगो का गायब हो जाना पुलिस के लिए उलझन बना हुआ है।लापता लोगों में ओडिशा के नायब तहसीलदार भी शामिल हैं।

Google Oneindia News

अपने बरमूडा ट्राइंगल के बारे में सुना होगा,जहां से गुजरने वाले जहाज अपने आप गायब हो जाते है और उन्हें कोई नहीं खोज पाते। लेकिन क्या आपने सुना है कि सड़क पर चल रही गाड़ी अचानक से गायब हो गए। छत्तीसगढ़ के कांकेर में ऐसा ही मामला पुलिस के लिए उलझन बना हुआ है।

जमीन खा गई या आसमान निगल गया

जमीन खा गई या आसमान निगल गया

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक ही परिवार के 4 सदस्य रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं। पुलिस हैरान है कि इन लोगों को ज़मीन खा गई या आसमान निगल गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक शादी समारोह में शामिल वापस लौट रहा परिवार गोविंदपुर के निकट कार समेत एनएच-30 से लापता हो गए हैं। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक ही लोकेशन पर बंद हुए सारे फोन

एक ही लोकेशन पर बंद हुए सारे फोन

कांकेर जंगलो से घिरा हुआ जिला है,यहां माओवादी गतिविधियां काफी तेज हैं। ऐसे में पुलिस के लिए चिंता बढ़ी हुई है।कार में सवार 4 लोगों के मोबाइल एक ही स्थान पर बंद होने से मामला उलझ गया है।पुलिस दल लापता परिवार को घटना स्थल पर नहीं ढूंढ सका,तो अन्य माध्यमों से उनके ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। जांच टीम अब शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ लगातार इलाके में सर्चिंग कर रही है।

लापता लोगो में उड़ीसा के नायब तसीलदार भी

लापता लोगो में उड़ीसा के नायब तसीलदार भी

बताया जा रहा है कि कांकेर से लगे हुए शहर कोंडागांव में सरकार परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। सपन कुमार सरकार, उनकी पत्नी रीता सरकार, भाई विश्वजीत अधिकारी और बाकी रिश्तेदार हजारीलाल ढाली के साथ कांकेर शादी उत्स्व में आए हुए थे।

शादी समारोह में शरीक होने के बाद फैमिली अपनी कार से वापस लौट रही थी। लापता लोगों में उमरकोट, उड़ीसा निवासी,वहां के नायब तहसीलदार सपन सरकार भी शामिल हैं,जो कांकेर से बैतूल बारात में भी गए थे।

घने जंगलो के बीच गायब

घने जंगलो के बीच गायब

नेशनल हाइवे 30 घने जंगलो से जुड़ा हुआ है, यही स्थित सेना की ट्रेनिंग के लिए बनाये गए "जंगलवार कॉलेज" के निकट चारों के मोबाइल कॉल करने पर बंद हो गया। बार-बार कॉल करने पर भी फोन नहीं लग रहा था। बताया जा रहा है की शनिवार रात लगभग 10 बजकर 40 मिनट पर दुधावा चौक पार करने के बाद से सरकार परिवार से परिजनों का किसी प्रकार से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया।

अब कांकेर, कोंडागांव, केशकाल की पुलिस कार सवारों को तलाशने के लिए जॉइंट ऑपरेशन चला रही है। पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है,जिसमे लूट का एंगल ही शामिल है। बताया जा रहा है। लापता लोगों में शमिल महिला ने लगभग 3 लाख रुपए के जेवर पहने हुए थे। इसके अलावा उनके पास अलावा करीब 20 हजार नगदी भी थी।

गायब होने से पहले गाड़ी में भरवाया था पेट्रोल

गायब होने से पहले गाड़ी में भरवाया था पेट्रोल

पुलिस को अपनी जांच में पता चला है कि यात्रियों ने दुधावा चौक से आगे बढ़ने के बाद सिंगारभाट स्थित पेट्रोल पंप में अपनी कार में पेट्रोल भी भरवाया गया ।
जिस लोकेशन में सभी 4 लोगों के मोबाइल बंद हुए हैं, वहां से कुछ अलग-अलग रास्ते हैं। यह लोग कहां गायब हो गए हैं,कोई समझ नहीं पा रहा है। लापता लोगों में ओडिशा के नायब तहसीलदार भी शामिल हैं। कार भी उन्हीं की है। चौंकाने वाली घटना सामने आने के बाद से पुलिस भी सकते में है और चारों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें आठवीं क्लास की बच्ची की बिगड़ी तबीयत, सच्चाई जान Parents के पैरों तले जमीन खिसकी

Read This जानिए,सूर्य की किरणों यानि धूप में रहने के फायदे और नुकसान

Comments
English summary
Kanker-chhattisgarh: 4 people of the same family missing from the same location, mobile switched off
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X