छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पूर्व सीएम रमन सिंह के गृह जिले कवर्धा मे बड़े किसान आंदोलन की आहट

Google Oneindia News

कबीरधाम(कवर्धा),15 जनवरी।छत्तीसगढ़ का कवर्धा कबीरधाम जिला कहने को तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह का गृह जिला होने के साथ ही भूपेश सरकार के सीनियर कैबिनेट मिनिस्टर मोहम्मद अकबर का निर्वाचन क्षेत्र है। लेकिन फिर भी यहां अपने खेतों मे पानी पहुंचाने के लिए 26 गांव के किसानों को आंदोलन के रास्ते जाना पड़ रहा है। दरअसल किसान सरकार पर दबाव बनाकर 3 साल पहले मंजूर की गई "सुतियापट नहर विस्तार योजना" पर रुके काम को शुरू करवाना चाहते हैं।

3 साल से अटका काम

3 साल से अटका काम

दरअसल जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक मे स्थित सुतियापाट बांध से नहर का विस्तार किया जाना था। सरकार से अनुमति मिलने के 3 साल बाद भी काम पूरा नहीं किया जा सका है। आलम यह है कि अब सरकार की उदासीनता से आक्रोशित किसानों ने आंदोलन करने की तैयारी कर ली है। ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व की रमन सरकार ने किसानों की मांग को मानते हुए नहर निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति भी दे दी थी, लेकिन छत्तीसगढ़ मे भूपेश सरकार के सत्ता मे आने के बाद से कार्य मे कोई प्रगति नही हुई।

राज्यपाल तक पहुंची किसानों की मांग

राज्यपाल तक पहुंची किसानों की मांग

राज्य सरकार ने सुतियापाट बांध से निकलने वाली नहर के विस्तार स्वीकृति 3 साल पहले ही दे दी थी, लेकिन किसानों का दुर्भाग्य ही है कि अब तक इसपर काम शुरू नहीं हो सका है। मांग पूरी ना होने पर इलाके के किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले एक बड़े आन्दोलन की तैयारी शुरू कर दी है। आंदोलन से पहले नहर ना बनने से प्रभावित क्षेत्र के 26 गांव के किसानों ने राज्यपाल के नाम लोहारा तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है।

किसान परिवार करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन

किसान परिवार करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन

सुतियापाट नहर विस्तार को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन, चक्काजाम समेत पहले भी कई आंदोलन किये हैं। इसी बीच कोरोना संक्रमण बढ़ने से धारा 144 लगाए जाने के बाद आंदोलन स्थगित कर दिए गए। बंदिशें हटते ही किसान नवा रायपुर के किसान आंदोलन की तरह ही पूरे परिवार के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।

किसानों ने खुद ही बना ली थी नहर

किसानों ने खुद ही बना ली थी नहर

सुतियापाट बांध से निकली नहर का पानी नहर विस्तार रुकने से कई गांव तक नही पहुंच पा रहा है, जिसमे लोहारा समेत, तेलीपारा, छोटूपारा, बानो, पिपरटोला, भिनपुरी और तेलाईभाठ जैसे गांव शामिल हैं। इन स्थिति से परेशान होकर सुतियापाट बांध की छोटी नहर से होकर किसानों ने खेतों और तालाबों तक पानी पहुंचाने के लिए 4 किलोमीटर लंबी एक कच्ची नहर खुद ही तैयार कर ली है, ताकि उनके खेतों की फसल ना मर जाये।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के पूर्व ACB चीफ जी पी सिंह का बड़ा बयान, मुझपर पूर्व सीएम रमन सिंह को फंसाने का था दबाव

Comments
English summary
Farmer's agitation in Kawardha, home district of former CM Raman Singh, farmers of 26 villages are angry because the canal is not reaching the fields.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X