छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुर्गः कांग्रेस के पार्षद सूरज बंछोट की पीट-पीटकर हत्या, खून से लथपथ मिले तालाब किनारे

Google Oneindia News

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 39 वर्षीय कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोट की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूरज बंछोट चरोदा नगर निगम में हथखोज वार्ड-2 से पार्षद थे। उनकी लाश तालाब के किनारे मिला। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर बीएम शाह अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूरज के चेहरे और पीठ पर चोट के गहरे निशान मिले हैं। हमलावरों ने धारदार हथियार के साथ-साथ रॉड या डंडे से हमला किया था। एक दिन पूर्व ही सूरज का जन्मदिन भी था।

durg murder of congress councellor

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरज बंछोट रात के करीब 9 बजे घर से निकले थे। इसके बाद सरकारी स्कूल के पीछे मौजूद बंधवा तालाब के पास खून से लथपथ हालत में मिले थे। सूरज के दोस्तों का कहना है कि वहीं से किसी ने उनके भाई की इस घटना की सूचना दी। अभी तक हमलावरों और हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि सोमवार की रात को करीब पौन 12 बजे पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी।

तब तक परिजन सूरज को लेकर बीएम शाह हॉस्पिटल पहुंच चुके थे। बदमाशों ने किसी नुकीली और ठोस वस्तु से सूरज पर हमला किया, जिससे सूरज के चेहरे, कंधे और पीठ पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या का कारण और हत्यारे के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।

भोजपुरः नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, एंबुलेंस से आए थे अपराधीभोजपुरः नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, एंबुलेंस से आए थे अपराधी

अभी तक की जांच में पता चला है कि हमले में तीन से ज्यादा लोग शामिल थे। हत्या से पहले वहां बैठ कर पार्टी करने की भी बात सामने आ रही है। ग्रामीणों के अनुसार, सूरज बंछोर के साथ जो लोग थे, उन्हें पहली बार उनके साथ देखा गया था। ऐसे में आशंका है कि पूरी प्लानिंग कर हमलावरों ने उनकी हत्या की है। हमला इतनी बुरी तरह किया गया कि उनका एक कंधा तक टूट गया था। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

Comments
English summary
durg murder of congress councellor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X