छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दंतेवाड़ाः 5-5 लाख रुपये के इनामी नक्सली पति-पत्नी ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़ी घटनाओं में थे शामिल

Google Oneindia News

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की पुलिस को गुरुवार के दिल बड़ी कामयाबी मिली है, जहां पांच-पांच लाख रुपये के दो इनामी नक्सलियों ने लोनू वर्राटू अभियान के तहत आत्मसर्मपण कर दिया। नक्‍सली दंपती पुलिस के सामने समर्पण कर मुख्य धारा में लौट गए। समर्पण करने वाला पोज्जा उर्फ संजू मंडावी (पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य / प्लाटून नंबर 9 का कामांडर था नक्सली विंग में) जिस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था, वहीं समर्पण करने वाले नक्सली की पत्नी लक्खे उर्फ तुलसी मंडावी नक्सली संगठन (पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य/डीव्हीसी सुरक्षा दलम कामांडर) इस पर भी पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

dantewada naxali wife and husband did surrender

आत्मसर्पित पोज्ज़ा उर्फ संजू मंडावी साल 2012 में पामेड़ में हैलीपेड की सुरक्षा में लगे जवानों पर हमला करने की वारदात में शामिल रहा। इस घटना में दो जवान शहीद हुए थे। तीन जवान घायल हुए थे। इसके अलावा साल 2021 में हुए सबसे बड़ी नक्सली वारदात में भी शामिल था। इस नक्सली घटना में सीआरपीएफ के 22 जवान शहिद हुए थे। पोज्ज़ा 12 बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था, जिसमें कई जवानों की शहादत हुई थी।

गढ़चिरौली एनकाउंटर में मारा गया था 25 लाख का इनामी नक्सली कमांडर, दो दिन बाद बरामद हुआ शवगढ़चिरौली एनकाउंटर में मारा गया था 25 लाख का इनामी नक्सली कमांडर, दो दिन बाद बरामद हुआ शव

वहीं समर्पण करने वाली महिला नक्सली लक्खे उर्फ तुलसी मंडावी 8 बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल थी, जिसमें टेकलगुड़ा वर्ष 2021 की सबसे बड़ी नक्सली वारदात शामिल है। बता दें कि दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 119 इनामी नक्सलियों सहित 459 नक्सली समर्पण कर चुके हैं। गुरुवार को समर्पण करने वाले नक्सलियों के अलावा दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव, सीआरपीएफ के डीआईजी विनय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे।

Comments
English summary
dantewada naxali wife and husband did surrender
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X