छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CG: नक्सलियों ने युवक पर चलाई गोली, जंगल में छिपकर बचाई जान, पुलिस को नक्सली घटना पर संशय

छत्तीसगढ़ के नवगठित मोहला-मानपुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया। लेकिन गनीमत युवक इस हमले में बच निकला, यह पूरा मामला मानपुर के कोहका थाना क्षेत्र के कंदाड़ी गांव की है।

Google Oneindia News

मोहला-मानपुर,18 अगस्त। छत्तीसगढ़ के नवगठित मोहला-मानपुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया। लेकिन गनीमत युवक इस हमले में बच निकला, यह पूरा मामला मानपुर के सीतागांव थाना क्षेत्र के कंदाड़ी गांव की है। युवक ने अपने उपर नक्सली हमला होने की शिकायत पुलिस से की है। ग्रामीण युवक को भरमार बंदूक के छर्रे लगे हैं। नक्सलियों के इस हमले में युवक घायल हो गया है।

naxli mohla-manpur

खेत से वापसी के दौरान हुआ हमला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीतागांव थाना क्षेत्र के कंदाड़ी गांव निवासी माणिक लाल शेंडे मंगलवार शाम को अपने खेत से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान तीन नक्सली पहुंचे और नाम पुकारते उसे बुलाया। इसके बाद नक्ललियों द्वारा भरमार बंदूक से फायरिंग कर दी गई है। जिसमें नक्सलियों के चंगुल से छूट कर घायल युवक 8 किमी दूर कोहका थाने पहुंचा। युवक को मेडिकल कालेज राजनांदगांव में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर फरार हो गए।

naxli ataick rajnandgaon

जंगल में छिपकर बचाई जान
जैसे ही नक्सलियों ने माणिक लाल पर भरमार बंदूक से फायरिंग की, तो माणिक लाल जान बचाकर घटना स्थल से भगा। इस दौरान बरमार बंदूक का छर्रा उसे लगा है। घटना में उसे ग्रामीण युवक को मामूली चोटें आई है। घटना के बाद वह डर की वजह से रात भर घर नहीं लौटा और जंगल में छिपकर जान बचाई इसके बाद सुबह सीधे कोहका थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

mohla-manpur naxli

एसआईबी का गोपनीय सैनिक रह चुका है मणिक लाल
सूत्रों से मिली जानकारी के ग्रामीण माणिक लाल एसआईबी का गोपनीय सैनिक है। कुछ साल पहले उसे सेवा से पृथक कर दिया गया था। पुलिस मान रही है कि इसलिए नक्सलियों ने उस पर हमला किया था। युवक ने पुलिस से शिकायत में माणिक लाल ने बताया कि तीनों नक्सली सादे ड्रेस में पहुंचे थे। घायल ग्रामीण माणिक लाल का दावा है, कि उसके उपर नक्सलियों ने हमला किया है। जबकि पुलिस घटना को लेकर शंका जाहिर कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा नक्सली हमले पर संशय
मानपुर नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी पुपलेश पात्रे ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना सीतागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कंदाडी का है। 29 वर्षीय युवक मणिक लाल शेंडे को रात 8 बजे के लगभग उसकी हत्या को अंजाम देने नक्सली पहुंचे हुए थे। उसने सशस्त्र नक्सलियों को युवक चकमा देकर जंगल कि ओर भाग गया। वही दुसरी ओर जिले के पुलिस अफसरों का कहना है, कि नक्सल हमले के जरिए ग्रामीण ने एक सनसनी फैलाकर माहौल बनाने की कोशिश कर रहें हैं। ताकि वह फिर से गांवो में लौट आए। पुलिस नक्सल हमला और साजिश दोनों बिन्दूओं पर जांच में जुटी है। शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

Comments
English summary
CG: Naxalites fired at the youth, saved his life by hiding in the forest, the police doubted the Naxalite incident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X