चंदौली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चोरी के आरोप में भीड़ ने खलासी का हाथ पांव बांधकर पीटा, Video वायरल

चंदौली के मुगलसराय कोतवाली में चोरी के आरोप में भीड़ ने खलासी का हाथ पांव बांधकर पीटा, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Google Oneindia News

वाराणसी, 03 अगस्‍त : चंदौली जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में ट्रक में चोरी करने के आरोप में एक 24 वर्षीय खलासी को भीड़ ने मारपीट कर घायल कर दिया। मारने वाले लोगों ने उसका हाथ पैर की रस्सी से बांध दिया था। मारपीट के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उनको थाने पर ले आई जहां दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया।

शौच करने के लिए उतरा था खलासी

शौच करने के लिए उतरा था खलासी

वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा निवासी श्रीकांत नामक 24 वर्षीय युवक ट्रक पर खलासी का काम करता है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक वीरेश ट्रक में कोयला लेकर बिहार जा रहा था। कावड़ यात्रा के चलते हाईवे पर रूट डायवर्जन होने और जाम लगने के कारण ट्रक चालक ट्रक को मुगलसराय कोतवाली से होते हुए बिहार लेकर जाने वाला था। चालक ट्रक लेकर करवत गांव में पहुंचा और वहीं पर आराम करने लगा। इस दौरान खलासी श्रीकांत ट्रक कि केबिन से बाहर निकलकर शौच करने के लिए गया।

भूल से दूसरे ट्रक की केबिन में घुस गया

भूल से दूसरे ट्रक की केबिन में घुस गया

साउथ करने के बाद वापस आने पर लाइन से कई ट्रक खड़ी थी और श्रीकांत भूलवश दूसरे के ट्रक में घुस गया। केबिन में प्रवेश करने के बाद उस ट्रक के चालक ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ करते हुए दो थप्पड़ मार दिया। इसी बात से श्रीकांत गुस्सा हो गया और रात में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से उसने ट्रक चालक पर हमला कर दिया। ट्रक चालक द्वारा शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग पहुंच गए और श्रीकांत को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे।

रस्सी से बांध दिए हाथ और पैर

रस्सी से बांध दिए हाथ और पैर

मौके पर मौजूद लोगों ने पिटाई करने के साथ ही श्रीकांत के हाथ और पैर को रस्सी से बांध दिया। वहां पर मौजूद लोग पिटाई करने के साथ ही पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुंची पुलिस खलासी को पकड़कर मुगलसराय कोतवाली ले आई। मुगलसराय कोतवाली में दोनों ट्रकों के चालक पहुंचे और जहां ट्रक चालक वीरेश द्वारा बताया गया कि श्रीकांत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया।

यूपी एमएलसी चुनाव : सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा रद्द, जानिए क्या रही बड़ी वजह ? यूपी एमएलसी चुनाव : सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा रद्द, जानिए क्या रही बड़ी वजह ?

Comments
English summary
truck khalasi beaten up on allegations of theft in chandauli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X