
SBI 3-in-1 account: क्या होता है एसबीआई 3 इन 1 अकाउंट, क्या है इसके फीचर और इसके फायदे
नई दिल्ली, 16 दिसंबर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने खाताधारकों को बड़ी सुविधा दी है। बैंक ने अपने खाताधारकों को 3 इन 1 अकाउंट की सुविधा दी है। बैंक ने खाताधारकों को 3-इन-1 खाता की सुविधा दे रहा है। आपको बता दें कि एसबीआई के 3-in-1 account में एक साथ तीन खातों की सुविधा मिलती है। इस 3 इन 1 अकाउंट में खाताधारकों को एक सेविंग अकाउंट, एक डीमैट अकाउंट और एक ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट एक साथ जुड़कर मिलते हैं।

एसबीआई 3 इन 1 अकाउंट
एसबीआई 3 इन 1 अकाउंट में सेविंग अकाउंट, डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट अनिवार्य है। इस अकाउंट से ग्राहकों को पेपरलेस और सरल ट्रेडिंग में मदद मिलेगी। यानी अगर आप शेयर में निवेश करते हैं तो आपके लिए ये अकाउंट बहुत मददगार है। अगर आप शेयर में निवेश करते हैं तो आपके लिए एक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट अनिवार्य है। अब एसबीआई ग्राहकों को ये सारी सुविधा एक ही अकाउंट के साथ मिलती है। एसबीआई ने के इस 3 इन 1 खाते को खोलकर आप एक ही छत के नीचे सेविंग अकाउंट, डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंटका लाभ उठा सकते हैं।

कैसे खोल सकते हैं SBI 3 in 1 account
अगर आप एसबीआई का 3 इन 1 अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको जरूरी दस्तावेज चाहिए। जिसमें पैन कार्ड या फॉर्म 60 चाहिए होगा। आपकी तस्वीर। पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड या मनरेगा जॉब कार्ड की कॉपी चाहिए। एक कैंसिल चेक और बैंक स्टेटमेंट देना होगा।

SBI ने बढ़ाई ब्याज दरें
SBI ने होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन समेत सभी बैंकों की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक ने प्राइल लेंडिंग रेट को भी बढ़ाने का फैसला किया। बैंक ने जहां बेस रेट में 10 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतर की है और इसे 7.55 फीसदी कर दिया है तो वहीं प्राइल लेंडिंग रेट तको 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.30 फीसदी कर दिया है। आपको बता दें कि बेस रेट का असर ब्याज दरों में किया है। यानी बेस रेट बढ़ने से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाएगी। यानी अब ब्याज बढ़ने से लोन महंगा हो जाएगा। इसके कारण लोग लेने वाले ग्राहकों को अधिक ब्याज देना होगा।
Experience the power of 3-in-1!
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 15, 2021
An account that combines Savings Account, Demat Account, and Trading Account to provide you with a simple and paperless trading experience. To know more, visit -https://t.co/Mvt7i2K3Le#Go3in1WithSBI #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/3RDWUZEgIF