
Swiss Bank: स्विस बैंक में बढ़ी भारतीयों की रकम, 20700 करोड़ जमा, जानें कौन हैं सबसे टॉप पर
नई दिल्ली, जून 17। स्विस बैंक में भारतीयों के रकम में बढ़ोतरी हुई है। स्विस बैंक में भारतीय व्यक्तियों और कंपनियों का पैसा साल 2020 में बढ़कर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक तक पहुंच गया है। अगर इसे भारतीय रुपए में देखें तो ये आंकड़ा 20700 करोड़ रुपए तक पहुंच रहा है। स्विस बैंक में भारतीयों ने सिक्योरिटीज बांड, फाइनेंशियल प्रोडक्ट के तौर पर है। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने ये आंकड़े जारी कर दिए हैं। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो स्विस बैंक में साल 2019 में भारतीयों का ग्रॉस 6,625 करोड़ रुपए था,जो अब बढ़कर 20700 करोड़ हुए हो गया है।

Recommended Video
स्विस बैंक में जमा रकम में कौन सा देश टॉप पर
स्विस बैंक में जमा रकम के मामले में ब्रिटेन सबसे भपर है। इस बैंक में ब्रिटेन के नागरिकों का 377 अरब स्विस फ्रैंक जमा है। वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिका है, जहां अमेरिकी लोगों के 152 अरब स्विस फ्रेंक जमा है। वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज, फ्रांस, हांगकांग, जर्मनी, सिंगापुर, लक्जमबर्ग, केमैन आईलैंड और बहामास हैं। स्विस बैंक में जमाकर्ताओं के मामले में भारत का जमा 51वें नंबर पर है। भारत न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, डेनमार्क, हंगरी, मॉरीशस, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशों से आगे है। गौरतलब है कि स्विस केंद्रीय बैंक ने हमेशा से इस बात को दोहराया है कि स्विट्जरलैंड में जमा भारतीयों की संपत्ति को ब्लैक मनी नहीं माना जा सकता है।