क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया, 77.72 रुपये पर गिरकर हुआ बंद

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 मई; भारतीय रुपए में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के अपने ऐतिहासिक निचले स्तर 77.72 रुपये पर गिरकर बंद हुआ है। बीते 10 दिनों से रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार लुढ़कता जा रहा है। नी गुरुवार 19 मई को भारत के 100 रुपये अमेरिका में 1.29 डॉलर के बराबर हैं। यानी एक भारतीय रुपया, यूएसए के 0.013 डॉलर बराबर है।

Recommended Video

Share Markets: खुलते ही Share Market में हाहाकार, Sensex 1100 से ज्यादा लुढ़का | वनइंडिया हिंदी
rupee slumped 10 paise to close at a record low of 77.72 against the US dollar

करंसी मार्केट में आज रुपया गिरावट के साथ रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला था. कारोबार के दौरान रुपये ने 77.76 का इंट्राडे के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ था। वहीं बढ़त आने पर रुपया 77.63 तक संभला। कारोबार के अंत रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 77.72 के स्तर पर बंद हुआ जो कि रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है। बुधवार 18 मई को रुपया 77.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। मंगलवार 17 मई को रुपया 77.44 प्रति डॉलर पर क्लोज हुआ था। सोमवार 16 मई को रुपया 77.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स एंड बुलियन एनालिस्ट गौरांग सोमैया ने कहा, घरेलू और वैश्विक इक्विटी में तेज बिकवाली के बावजूद रुपया एक संकीर्ण दायरे में समेकित हुआ। दरअसल डॉलर में अपने ऊपरी स्तरों से नरमी देखने को मिली है, क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़े अनुमानों से कमजोर रहे हैं। रुपया में गिरावट को थामने के लिए आरबीआई नई कई कदम उठाये, लेकिन वह की काम नहीं आ रहे हैं।

आरबीआई ने डॉलर बेचें हैं, लेकिन विदेशी निवेशक लगातार भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली कर निवेश निकाल रहे हैं जिससे रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होता जा रहा है। मई महीने में विदेशी निवेशक अब तक 30,000 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं। दुनिया की 6 प्रमुख करंसी के मुकाबले डॉलर का प्रदर्शन बताने वाले डॉलर इंडेक्स में आज नरमी देखने को मिली और इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.51 के स्तर पर पहुंच गया।

एलन मस्क ने डेमोक्रेट को बताई नफरत वाली पार्टी, कहा- मैं अब रिपब्लिकन को वोट दूंगाएलन मस्क ने डेमोक्रेट को बताई नफरत वाली पार्टी, कहा- मैं अब रिपब्लिकन को वोट दूंगा

बाजार की माने तो डॉलर में कमजोरी की वजह से ही शेयर बाजारों में तेज गिरावट के बावजूद रुपया दायरे में रहा। वहीं कच्चे तेल में भी नरमी देखने को मिली है और ब्रेंट क्रूड गिरावट के साथ 108 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,416.30 अंक या 2.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,792.23 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 430.90 अंक या 2.65 प्रतिशत गिरकर 15,809.40 पर बंद हुआ।

Comments
English summary
rupee slumped 10 paise to close at a record low of 77.72 against the US dollar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X