क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खत्म हुआ नोकिया स्मार्टफोन का इंतजार, जल्द होगा आपके हाथ में

नोकिया अपने स्मार्ट फोन भारत में जून के महीने में उतार सकती है बाजार में, कीमतों को लेकर लोगों में उत्साह

By Ankur
Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोकिया के सबसे प्रचलित मोबाइल हैंडसेट 3310 के फिर से बाजार में आने की खबर के बाद लोगों में इसको पाने का अलग उत्साह बना हुआ है। नोकिया एक बार फिर से ना सिर्फ अपने पुराने हैंडसेट बल्कि स्मार्ट फोन को भी बाजार में उतार रही है। लेकिन इस बार नोकिया को एचएमडी ग्लोबल नाम की कंपनी बाजार में लेकर आ रही है, एचएमडी के पास नोकिया ब्रांड के नाम को इस्तेमाल करने का लाइसेंस है जोकि इन फोन के निर्माण के साथ इन्हें दुनियाभर में भेजेगी।

nokia

जून माह में मिल सकते हैं फोन

जून माह में मिल सकते हैं फोन

एचएमडी ग्लोबल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत में वह नोकिया ब्रांड के फोन जून माह में उपलब्ध कराएंगे। कंपनी का कहना है कि वह दूसरे क्वार्टर में फोन को दुनियाभर में लांच करने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही कुछ बड़े मोबाइल विक्रेताओं का भी कहना है कि नोकिया के फोन मई या जून में बाजार में आ सकते हैं। नोकिया अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस बात की जानकारी दे रहा है कि वह इस साल दूसरे क्वार्टर यानि अप्रैल से लेकर जून के बीच फोन बाजार में उतार सकता है।

कीमतों पर है सबकी नजर

कीमतों पर है सबकी नजर

हालांकि अभी भी यह सवाल लोगों के जेहन में हैं कि नोकिया अपने फोन की कीमत क्या रखने वाला है, एचएमडी ग्लोबल ने इस बाबत किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है। भारत में 1 जून से जीएसटी लागू होगा ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि जीएसटी को ध्यान में रखते हुए नोकिया अपने फोन की कीमतों को कम रख सकती है और इसका असर फोन की कीमतों में देखने को मिलेगा। भारत में जिस तरह से फोन की कीमतें फोन की लोकप्रियता में अहम भूमिका निभात है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि नोकिया के फोन की कीमत क्या होने वाली है। हाल ही में जिस तरह से नोकिया के 3310 की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर 3899 रुपए दिखाई गई उसने लोगों को निराश जरूर किया है, इस फोन में सिर्फ 2जी की तकनीक इस्तेमाल की गई है और इसकी कीमतों ने लोगो को चौंका दिया है। लेकिन नोकिया6, नोकिया 5, नोकिया 3 सहित नोकिया 3310 को यूके के बाजार में उतार दिया गया है, यही नहीं इन फोन को ऑस्ट्रिया की बाजार में भी कंपनी ने उतार दिया है।

क्या खासियत है नोकिया 6 की

क्या खासियत है नोकिया 6 की

वहीं अगर नोकिया के नोकिया 6 की बात करें तो माना जा रहा है कि यह कंपनी का सबसे महंगा फोन होने वाला है, इसकी 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले होगा, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 का प्रोसेसर होगा, यही नहीं इसमें 3जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता भी होगी। इसकी बैटरी की क्षमता 3000 एमएच होगी। कैमरा इसमें 16 मेगापिक्सल रीयर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट का होगा, यह फोन एंड्राइड नॉगेट पर चलेगा।

नोकिया 5 और नोकिया 3 की खासियत

नोकिया 5 और नोकिया 3 की खासियत

वहीं अगर हम नोकिया 5 की बात करें तो यह 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले होगा, यह भी क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर काम करेगा। जिसमें 2 जीबी की रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज क्षमता होगी। इसकी बैटरी भी 3000 एमएच की होगी, इसमे 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। नोकिया 6 और नोकिया 5 दोनों ही फोन एल्युमिनियम बॉडी पर होंगे। नोकिया 3 भी 5 इंच के एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का होगा, इसमें मीडिया टेक एमटीके 6737 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 2 जीबी रैम 16 जीबी स्टोरेज क्षमता और 2650 एमएच की बैटरी होगी, लेकिन यह प्लास्टिक बॉडी पर होगा।

Comments
English summary
Nokia all set to launch its smart phone series in June. Company has announced the dated of its smart phone launch.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X