क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जियो फोन या इंटेक्स टर्बो प्लस, कौन सा 4जी फोन है बेहतर?

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कुछ समय पहले रिलायंस जियो की तरफ से जियो फोन लॉन्च किया गया है और अब इंटेक्स की तरफ से टर्बो प्लस लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही फोन 4जी फोन हैं और बेहद ही सस्ते हैं। अब ग्राहक इस बात से चिंतित हैं कि आखिर उन्हें इन दोनों में से कौन सा मोबाइल फोन खरीदना चाहिए। आइए जानते हैं इन दोनों मोबाइल फोन के तुलनात्मक फीचर्स।

कीमत में बेहद कम

कीमत में बेहद कम

कंपनी ने इंटेक्स टर्बो प्लस की वास्तविक कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है। लेकिन बावजूद इसके यह साफ है कि इंटेक्स का 4जी फोन 700 रुपए से 1500 रुपए में मिलेगा। यानी इसकी कीमत भी लगभग जियो फोन जितनी ही होगी, लेकिन 3 साल बाद यह पैसे आपको वापस नहीं मिलेंगे।

जियो फोन सिर्फ 1500 रुपए की सिक्योरिटी के साथ मिलेगा और 3 साल बाद आपको फोन वापस करने पर यह 1500 रुपए भी वापस मिल जाएंगे। यानी देखा जाए तो आपको ये फोन लगभग मुफ्त में मिलेगा।

फीचर्स में कौन दमदार?

फीचर्स में कौन दमदार?

इंटेक्स टर्बो

  • इंटेक्स टर्बो में 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले स्क्रीन है।
  • इसमें 2 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है और फ्रंट कैमरा वीजीए है।
  • ड्यूअल कोर प्रोसेसर वाले इस फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा इसका स्टोरेज 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें ब्लूटूथ नहीं मिलेगा।
  • यह फोन 4जी के अलावा 3जी सिम के साथ भी काम करेगा।
  • इस फोन की बैटरी 2000 mAh की है।
  • जियो फोन

    • जियो फोन में 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले स्क्रीन है।
    • इसमें रीयर कैमरा है, लेकिन अभी यह नहीं पता कि वह कितने मेगापिक्सल का है। इसमें फ्रंट कैमरा नहीं है।
    • कंपनी ने फोन में कितनी मैमोरी दी है अभी यह साफ नहीं है। हालांकि, फोन में अलग से माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
    • जियो ने ब्लूटूथ की सुविधा दी है।
    • जियो फोन में सिर्फ 4जी सिम कार्ड ही चलेगा, वो भी हो सकता है सिर्फ रिलायंस जियो का ही चले।
    • इस फोन की बैटरी कितने mAh की है, यह नहीं पता।
    • ऐप्स चला सकेंगे?

      ऐप्स चला सकेंगे?

      अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इंटेक्स टर्बो प्लस में कंपनी की तरफ सो कोई ऐप दिया जाएगा या नहीं। यह भी नहीं बताया गया है कि कंपनी के इस फोन में कोई ऐप चलेगा भी या नहीं।

      वहीं दूसरी ओर, रिलायंस जियो के जियो फोन में नरेन्द्र मोदी ऐप और रिलायंस जियो के सभी 12 ऐप मुफ्त में मिलेंगे, जिनका आप इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी यह साफ नहीं है कि आप बाहर से कोई ऐप डाउनलोड कर पाएंगे या नहीं।

      इन मामलों में जियो फोन है अलग

      इन मामलों में जियो फोन है अलग

      • जियो फोन में टीवी केबल की भी सुविधा होगी। इस फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे। जियो टीवी देखने के लिए हर महीने 309 रुपए का चार्ज देना होगा। इसके तहत आप रोजाना 3-4 घंटे टीवी देख सकते हैं। जियो फोन पर दो दिनों का प्लान 24 रुपए का होगा और हफ्ते भर का प्लान 54 रुपए का होगा।
      • जियो फोन में इमरजेंसी मैसेज भेजने का फीचर होगा। जबकि इंटेक्स टर्बो प्लस में ऐसा कोई फीचर नहीं है।
      • जियो के इस फीचर फोन से वॉयस कमांड के जरिए आप मैसेज भेज सकते हैं, कॉल कर सकते हैं। जियो के फोन में वॉयस कॉल और सर्च फीचर मौजूद है। यह जियो फोन आपकी आवाज पर ऑपरेट होगा।

Comments
English summary
jio phone or intex turbo plus, which one is better?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X