क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेट ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर, टिकट के दाम में 10-15 फीसदी की हो सकती है बढ़ोत्तरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 16 जून। पूरी दुनिया इस समय महंगाई के दौर से गुजर रही है। जिस तरह से रूस और यूक्रेन के बीच कई महीनों से युद्ध चल रहा है उससे तमाम उत्पादों की सप्लाई चेन बाधित हुई है। यही वजह है कि कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। यही नहीं डॉलर की तुलना में रुपया अपना रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। जेट फ्यूल यानि हवाई जहाज में पड़ने वाले ईंधन के दाम में भी पिछले कुछ महीनों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी की गई है, जिसका साफ असर अब आम यात्रियों पर पड़ने जा रहा है। स्पाइसजेट कंपनी के सीएमडी ने विमान किराए में बढ़ोत्तरी की बात कही है।

Recommended Video

Jet Fuel Hike: रिकॉर्ड स्तर पर जेट ईंधन के दाम, 15 % तक महंगा होगा हवाई सफर | वनइंडिया हिंदी | *News
spicejet

10-15 फीसदी महंगे होंगे टिकट
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा कि जेट फ्यूल के दाम में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हो चुकी है, रुपए की कीमत भी काफी गिर गई है, जिसकी वजह से घरेलू एयरलाइन के पास तत्काल किराया बढ़ाने के अलावा बहुत कम विकल्प बचे हैं। हमारा मानना है कि तकरीबन 10-15 फीसदी किराए में बढ़ोत्तरी की जरूरत है ताकि विमान के संचालन के व्यय को वहन किया जा सके और विमान का संचालन सुचारू रूप से जारी रह सके।

कर कम करने की मांग
अजय सिंह ने कहा कि एयर टर्बाइन फ्यूल यानि एटीएफ के दाम में जून 2021 के बाद से 120 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जा चुकी है। यह भारी बढ़ोत्तरी लंबे समय तक टिकने वाली नहीं है, लिहाजा केंद्र सरकार, राज्य सरकार को एटीएफ के कर में तत्काल कटौती करनी चाहिए। भारत में एटीएफ पर कर दुनिया में सबसे ज्यादा है। बता दें कि एटीएफ के दाम में बढ़ोत्तरी की सबसे बड़ी वजह रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा विवाद है।

इसे भी पढ़ें- प्लाटों की रजिस्ट्री सुचारु बनाने और धोखाधड़ी से लोगों को बचाने के लिए पंजाब सरकार ने उठाया ये कदमइसे भी पढ़ें- प्लाटों की रजिस्ट्री सुचारु बनाने और धोखाधड़ी से लोगों को बचाने के लिए पंजाब सरकार ने उठाया ये कदम

जेट ईंधन के दाम
दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जेट ईंधन के दाम में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था, जोकि आज से प्रभावी हो गया है। घरेलू विमान के लिए जेट ईंधन के दाम दिल्ली में 141232.87 रुपए प्रति किलो है। जबकि कोलकाता में 146215.85 रुपए प्रति किलो, मुंबई में 140092.74 रुपए प्रति किलो, चेन्नई में 146215.85 रुपए प्रति किलो है। आखिरी बार जेट ईंधन के दाम में 1 जून को बढ़ोत्तरी की गई थी।

टिकटों के दाम में भारी बढ़ोत्तरी
पिछली कुछ तिमाहियों की बात करें तो एयरलाइन कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है। पहले कोरोना और फिर रूस-यूक्रेन विवाद के चलते भारतीय विमान कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। एटीएफ के चलते देश में एयरलाइन के संचालन का खर्चा 30-40 फीसदी बढ़ जाता है। ऐसे में दामों में बढ़ोत्तरी की वजह से मुनाफे में कमी देखने को मिलती है। महंगे एटीएफ के चलते विमान कंपनियां टिकट के दाम बढ़ाने को मजबूर हैं, जिसके चलते पिछले कुछ समय से टिकट के दाम में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पिछले साल की तुलना में इस साल मई माह में टिकटों के दाम में तकरीबन 50-75 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

Comments
English summary
Jet fuel touched record high Spicejet announces to hike ticket fare.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X