क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आपकी खूबसूरती का चार्ज भी वसूलती है IndiGo एयरलाइंस? जानिए क्या है CUTE फीस का असली मतलब?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फ्लाइट किराया आसमान छू रहा है। टिकट के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। एयरलाइंस के टिकट के प्राइस का जब डिस्क्रिप्शन अगर आप देखेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे। सोशल मी़डिया पर ऐसा ही ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें इंडिगो (Indigo) एयरलाइंस के एक टिकट का स्क्रीनशॉट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉर्ट में टिकट में फेयर चार्जेंस की जानकारी दी गई है। टिकट के आखिरी में एक खास चार्ज जोड़ा गया है, जिसे लेकर यूजर्स इंडिगो को खूब ट्रोल कर रहे हैं।

इंडिगो वसूस रही है 'क्यूट चार्ज' (Cute Fee)

इंडिगो वसूस रही है 'क्यूट चार्ज' (Cute Fee)

दरअसल सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइंस का एक टिकट खूब वायरल हो रहा है। इस टिकट के स्क्रीनशॉर्ट को शांतनु नाम के एक यूजर से शेयर किया है और लिखा है कि मैं उम्र के सात और भी क्यूट होता जा रहा हूं, लेकिन मुझे पता नहीं था कि इंडिगो एयरलाइंस मेरी क्यूटनेस के लिए चार्ज वसूल लेगी। शांतनु का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। लोग इस ट्वीट के बाद इंडिगो को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं ट्विटर पर इंडिगो ट्रेंड कर रहा है।

 क्यूट फीस पर लोग ले रहे हैं मजे

क्यूट फीस पर लोग ले रहे हैं मजे

शांतनु ने अपनी टिकट का स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया, जिसके बाद से लोग इंडिगो को ट्रोल कर रहे हैं। लोग अपने अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं। शातंनु ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसके बताया गया है कि एयरलाइंन ने कौन-कौन से चार्ज जोड़े हैं, जिसमें एयर फेयर चार्ज, सीट फीस, एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस , कस्टमर डेवलपमेंट फीस जैसे कई चार्ज शामिल हैं और आखिरी में क्यूट चार्ज के एवज में 100 रुपए वसूला गया है।

 क्या है CUTE Fee

क्या है CUTE Fee

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंडिगो ने इस पर बयान जारी कर सफाई दी है। इंडिगो ने कहा कि क्यूट चार्ज का मतलब इंसानों की सुंदरता या उसकी मासूमियत नहीं बल्कि CUTE फीस है। CUTE Fee का मतलब है कॉमर यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट फी। लोगों ने क्यूट चार्ज का मतलब अपनी सुंदरता, अपनी खूबसूरती समझ ली है, जबकि क्यूट फीस का मतलब है कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट। यानी इस चार्ज में एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपकरण से जुड़ा है। जैसे मेटल डिटेक्टर, एस्केलेटर आदि का इस्तेमाल करने पर भी एयरलाइंस आपसे चार्ज वसूलती हैं, जो क्यूट फीस के तहत आता है। आपको बता दें कि इसके लिए डीजीसीए चार्ज वसूलता है।

IRCTC ने बदला टिकट बुकिंग का तरीका, 2 मिनट में निपटाएं ये काम, वरना नहीं बुक कर पाएंगे रेल टिकटIRCTC ने बदला टिकट बुकिंग का तरीका, 2 मिनट में निपटाएं ये काम, वरना नहीं बुक कर पाएंगे रेल टिकट

Comments
English summary
IndiGo Airlines charges Passenger Cute Fee, Must Know the Truth of this news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X