12 घंटे तक ठप रहेगी इनकम टैक्स की वेबसाइट, नहीं फाइल कर पाएंगे ITR
नई दिल्ली। अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इनकम टैक्स की वेबसाइट कई घंटों के लिए ठप रहने वाली है। इनकम टैक्स की वेबसाइट 12 घंटों के लिए बंद रहने वाली है । आयकर विभाग की ओर से जानकारी दी गई है। इस दौरान आप इनकम टैक्स की वेबसाइट के जरिए रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे।

इनकम टैक्स की वेबसाइट पर इस सर्विस मेंटिनेंस की जानकारी दी गई है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर यानी आज रात 10 बजे से 24 अक्टूबर को को सुबह 10 बजे तक इनकम टैक्स की वेबसाइट ठप रहेगी । इस दौरान आप ऑनलाइन रिटर्न दाखिल नहीं कर सकेंगे। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 को खत्म हो रही है। यानी अपको 31 दिसंबर तक अपना रिटर्न फाइल करना है।
तुरंत अपडेट करें ये जानकारी
इनकम टैक्स का नया पोर्टल लॉन्च होने के बाद कुछ नए नियम भी बनाए गए हैं, जिसको इग्नोर करने पर आप आईटीआर दाखिल नहीं कर पाएंगे। नए इनकम टैक्स पोर्टल पर इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पर आपको अपना बैंक अकाउंट की जानकारी अपडेट करनी होगी।