क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ICICI Bank Alert: अगले 5 दिनों तक बंद रहेगी बैंक की ये सर्विस, SMS भेजकर बैंक ने दी जानकारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जून 25। आईसीआईसीआई बैंक ने अपने खाताधारकों को अलर्ट किया है। बैंक ने अपने ग्राहकों को SMS , ईमेल भेजकर जानकारी दी है कि अगले 5 दिनों तक बैंक की ट्रांजैक्शन कंट्रोल की सर्विस बंद रहेगी। आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड धारकों को बैंक की ओर से एसएमएस मिला है, जिसमें कहा जा रहा है कि 25 जून की रात 11 बजे से लेकर 30 जून की रात 12 बजे तक बैंक की ट्रांजैक्शन कंट्रोल की सुविधा बंद रहेगी।

 ICICI बैंक की ये सुविधा रहेगी बंद

ICICI बैंक की ये सुविधा रहेगी बंद

आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि ट्रांजैक्शन कंट्रोल सुविधा 25 जून की रात 11 बजे से लेकर 30 जून रत 12 बजे तक बंद रहेगी। बैंक के द्वारा मेंटिनेंस काम के चलते इस सर्विस को 5 दिन तक बंद किया जा रहा है। बैंक ने SMS भेजकर ग्राहकों को पूर्व सूचना दे दी है, जिसमें कहा गया है कि मेंटिनेंस वर्क के कारण 25 जून से 30 जून रात 12 बजे तक ट्रांजैक्शन कंट्रोल काम नहीं करेगा। आपको बता दें कि ट्रांजैक्शन कंट्रोल फीचर्स के जरिए क्रेडिट कार्ड के जरिए होन वाले लेनदेन पर नियंत्रण रखा जाता है।

 5 दिनों तक बंद रहेगी सेवा

5 दिनों तक बंद रहेगी सेवा

बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक इस सेवा का इस्तेमाल अगले 5 दिनों तक नहीं कर सकेंगे। अगर आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो वहां आपको ये ऑप्शन मैनेज कार्ड के तौर पर दिखता है। आप इस फीचर के जरि एटीएम ट्रांजैक्शन, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के साथ-साथ इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं। आप अपनी सुविधा के मुताबिक इसे इनबल और डिसेबल कर सकते हैं।

 यूको बैंक ने भी भेजा मैसेज

यूको बैंक ने भी भेजा मैसेज

ICICI बैंक के अलावा यूको बैंक ने भी अपने ग्राहकों को संदेश भेजकर कुछ सेवाओं के प्रभावित रहने की बात कही है। मेंटिनंस वर्क के कारण यूकों बैंक के मोबाइल ऐप 26 जून को रात 12 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे बंद रहें। आपको बता दें कि हाल ही में SBI ने भी अपने ग्राहकों को संदेश भेजा था, जिसमें मेंटिनेंस काम के चलते ऑनलाइन सर्विस को कुछ घंटों के लिए रही बंद रख गया था। बैंकिंग सर्विस को बेहतर बनाने के लिए बैंकों की रुटीन मेंटिनेंस वर्क चलते हैं, जिसके चलते बैंकिंग सर्विस प्रभावित होती है।

मोदी सरकार ने दी राहत, कोरोना इलाज में खर्च रकम पर नहीं लगेगा Tax

Comments
English summary
ICICI Bank Alert: ICICI Bank suspended this service for credit card Holders for 5 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X