क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IRCTC: राम भक्तों को रेलवे का तोहफा, 'रामायण यात्रा' पैकेज का ऐलान, जानिए कितना है किराया?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 07 सितंबर। राम भक्तों के लिए भारतीय रेलवे एक नायाब तोहफा लेकर आया है, दरअसल इंडियन रेलवे ने 'श्री रामायण यात्रा' पैकेज का ऐलान किया है। जिसके जरिए यात्री अब अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक आसानी से बेहद कम पैसों और भरपूर सुविधा के साथ यात्रा कर सकते हैं।

Recommended Video

Indian Railway: IRCTC शुरू कर रहा Ramayana Yatra trainजानें कितना है किराया? | वनइंडिया हिंदी
'रामायण यात्रा' पैकेज का ऐलान

'रामायण यात्रा' पैकेज का ऐलान

ये पैकेज 17 दिन और 16 रातों का है, जिसमें आईआरसीटीसी की ओर से रहने- खाने से लेकर घूमने की सुविधा दी जाएगी। इस पैकेज के तहत यात्रियों को कैब और लग्जरी होटल की भी सर्विस दी जाएगी। ये टूर 7 नवंबर 2021 से शुरू होगा। ये पैकेज ₹82950 से स्टार्ट है और ये पैकेज 18 वर्ष के ऊपर लोगों के लिए है। ये पैकेज केवल उन्हें ही मिलेगा जो कोरोना निगेटिव हो और उन्हें कोरोना का टीका भी लग चुका हो।

यह पढ़ें: Fuel Rates: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए आज क्या है 1 लीटर पेट्रोल की कीमत?यह पढ़ें: Fuel Rates: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए आज क्या है 1 लीटर पेट्रोल की कीमत?

ये है यात्रा कार्यक्रम

ये है यात्रा कार्यक्रम

  • दिल्ली - अयोध्या - सीतामढ़ी - जनकपुर - वाराणसी - प्रयाग - चित्रकूट - नासिक - हम्पी - रामेश्वरम - दिल्ली।
  • दिल्ली सफदरजंग-अयोध्या-सीतामढ़ी-वाराणसी-मानिकपुर जं-नासिक रोड-होस्पते-रामेश्वरम-दिल्ली सफदरजंग।
  • आप इन्हीं स्टेशनों से ट्रेन पकड़ सकते हैं।
ये हैं यात्रा स्पॉट

ये हैं यात्रा स्पॉट

  • अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट।
  • नंदीग्राम: भारत-हनुमान मंदिर और भरत कुण्डी
  • जनकपुर: राम-जानकी मंदिर।
  • सीतामढ़ी: सीतामढ़ी और पुनौरा धाम में जानकी मंदिर।
  • वाराणसी: तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर और विश्वनाथ मंदिर।
  • सीता संहिता स्थल, सीतामढ़ी: सीता माता मंदिर।
  • प्रयाग: भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर।
  • श्रृंगवेरपुर: श्रृंग ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर, राम चौरा।
  • चित्रकूट: गुप्त गोदावरी, रामघाट, भरत मिलाप मंदिर, सती अनुसुइया मंदिर।
  • नासिक: त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर।
  • हम्पी: अंजनाद्री हिल, ऋषिमुख द्वीप, सुग्रीव गुफा, चिंतामणि मंदिर, माल्यवंत रघुनाथ मंदिर।
  • रामेश्वरम: शिव मंदिर और धनुषकोडी।
ये है ऑफर

ये है ऑफर

इस पैकज में स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल, सेंसर-आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

English summary
There is good news for all the devotees of Lord Shri Ram, IRCTC launches ‘Shri Ramayana Yatra’ by AC train. Read All Details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X