Gold Price: होली से पहले धड़ाम हुआ सोना, कीमत में फिर आई गिरावट, फटाफट चेक करें आज का भाव
नई दिल्ली। सोने की कीमत में गिरावट का दौर फिर से शुरू हो गया है। मंगलावर को सोने का भाव एक बार फिर से गिर गया। भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को भी सोने की कीमत में गिरावट आई और 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 120 रुपए गिरकर 44823 रुपए प्रति 10 ग्रम पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमत 0.5 फीसदी गिरकर 66.13 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

सोना फिर से हुआ सस्ता
सोने की कीमत में सोमवार के बाद मंगलवार को भी गिरावट आई। जहां हफते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को सोना 998 रुपए तक गिर गया तो वहीं मंगलवार को सोने के भाव में 120 रुपए की गिरावट आई जो खबर लिखे जाने तक बढ़ रही है। सोने के दाम में 1200 रुपए प्रति 100 ग्राम तक की मंदी देखने को मिली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारत में सोने की कीमतें लगातार दूसरे दिन धड़ाम हो गई।

एमसीएक्स पर सोने का आज का भाव
मंगलवार को एमसीएक्स पर, सोने के वायदा कीमतों में 0.24% की गिरावट आई और सोना लुढ़कर 44795 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं दोपहर 3 बजे अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव में 44823 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई, जबकि जून डिलीवरी वाले सोने का दाम 0.8 फीसदी गिरकर 45174 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा अगस्त डिलीवरी वाले सोने के दाम 540 रुपए गिरकर 44985 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

कैसा है चांदी का हाल
अगर आज चांदी की कीमत पर नजर डाले तो सिल्वर के रेट 0.5% घटकर 65799 प्रति किलोग्राम पर आ गई। आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी में 1.6% की गिरावट आई थी। चांदी के भाव में उतर-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। सोमवर को चांदी का भाव 65817 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

11500 रुपए सस्ता हो चुका है सोना
मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने 0.3% गिरकर 1733.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 11500 रुपए तक गिर चुका है। आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोना 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस कीमत से आज क भाव की तुलना करें तो सोना 11500 रुपए सस्ता बिक रहा है। टीका लगने के बाद आर्थिक गतिविधियों के तेजी से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।