क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं', बजट के बाद PC में बोलीं वित्तमंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपना पांचवां बजट पेश किया। वहीं, बजट के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

Google Oneindia News

press congresce budget

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपना पांचवां और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। बजट में उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। वहीं, कई सेक्टर को निराशा भी लगी। बजट के बाद उन्होंने 4 बजे प्रेस कॉन्फेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट में महिला सशक्तिकरण और पर्यटन पर जोर दिया गया है। हम फिनटेक, औद्योगीकरण, डिजिटल अर्थव्यवस्था को भारत की डिजिटल शक्ति के रूप में देख रहे हैं।

वित्तमंत्री ने कहा कि कृषि ऋण में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में व्यक्तिगत आय कर में बदलाव हुआ है। यह बहुत ही लंबे समय बाद हुआ है। उन्होंने कहा कि नए टैक्स सिस्टम में ज्यादा इंसेटिव मिल रहा है। इसका लाभ टैक्स पेयर को मिलेगा और वे बिना संकोच के पुराने टैक्स को रीजीम में शिफ्ट कर पाएंगे।

Recommended Video

Budget 2023 | Nirmala Sitharaman | Education Budget | PM Kaushal Vikaas Yojna 4.0 | वनइंडिया हिंदी

उन्होंने कहा कि टैक्स में बदलाव होने से मध्यम वर्ग को फायदा होगा। आपको बता दें कि टैक्स स्लैब में लंबे समय बाद बदलाव किया गया है। अब 7 लाख रुपए तक कमाई पर टैक्स नहीं लगेगा। इससे पहले 5 लाख पर भी टैक्स लगता था। वित्तमंत्री ने कहा कि बजट में युवाओं की ट्रेनिंग पर भी ज्यादा जोर दिया गया है। यही वजह है कि अमृत काल में 'सप्तर्षि' की तरह हमारी भी सात प्राथमिकताएं हैं।

उन्होंने कहा कि टैक्स में बदलाव होने से मध्यम वर्ग को फायदा होगा। आपको बता दें कि टैक्स स्लैब में लंबे समय बाद बदलाव किया गया है। अब 7 लाख रुपए तक कमाई पर टैक्स नहीं लगेगा। इससे पहले 5 लाख पर भी टैक्स लगता था। वित्तमंत्री ने कहा कि बजट में युवाओं की ट्रेनिंग पर भी ज्यादा जोर दिया गया है। यही वजह है कि अमृत काल में 'सप्तर्षि' की तरह हमारी भी सात प्राथमिकताएं हैं।

वित्तमंत्री ने कहा कि Budget2023 पूंजी निवेश को एक बड़ा मौका देगा। यह एमएसएमई में भी शामिल होता है क्योंकि वे विकास के इंजन हैं। यह पूंजी निवेश को बनाए रखता है और निजी क्षेत्र को भी एक धक्का देता है जबकि व्यक्तियों और मध्यम वर्ग को कर राहत भी देता है।

कृषि ऋण उपलब्धता में बहुत वृद्धि हुई है। कृषि ऋण के लिए 20 लाख रुपये उपलब्ध कराये जा रहे हैं। साथ ही पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत एक उप-योजना यह सुनिश्चित करती है कि तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग इससे लाभान्वित होने जा रहे हैं।

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि हम टैक्स को लेकर किसी को बाध्य नहीं कर रहे हैं। जो पुराने में रहना चाहते हैं वे अभी भी वहां रह सकते हैं। लेकिन नया आकर्षक है क्योंकि यह अधिक छूट देता है। यह सरलीकृत और छोटे स्लैब की छोटी कम दरों और स्लैब भी प्रदान करता है।

वित्तमंत्री ने कहा कि यह देश प्रत्यक्ष कराधान के सरल होने की प्रतीक्षा कर रहा है। इसलिए दो, तीन साल पहले प्रत्यक्ष कराधान के लिए हमने जो नई कराधान व्यवस्था लाई थी, उसमें अब अधिक प्रोत्साहन और अधिक आकर्षण है ताकि लोग बिना किसी हिचकिचाहट के पुराने से नए की ओर जा सकें। सरकार ने गेहूं को बाजार में उतारने का फैसला किया है। जिससे गेहूं के दाम नीचे आएंगे। बजट से पहले ही हमने गेहूं की कीमतों को कम करने के लिए कार्रवाई की थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Budget 2023 PDF: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट 2023-24, जानिए हिंदी में PDF कैसे करें डाउलोड

Comments
English summary
Finance Minister Nirmala Sitharaman press conference on budget know big things
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X