क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

25 मई से शुरू हो रही विमान सेवाएं, जानिए किस शहर के लिए कितना है एयर टिकट का किराया?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 25 मई से देशभर में घरेलू विमान सेवाएं शुरू हो रही है। कोरोना संक्रमण के फैसले के बाद से इसे पिछले दो महीनों से बंद रखा गया था, लेकिन लॉकडाउन 4 में इसे एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। फ्लाइट टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। अगर आप भी सफर करने के बारे में सोच रहे हैं और टिकट की बुकिंग करवाने जा रहे हैं तो उससे पहले विमान कंपनियों के किराए के बारे में जानना जरूरी है।

घरेलू उड़ानों के लिए 7 रूट में बांटकर किराया तय, दिल्ली से मुंबई का फेयर 10000 रू तकघरेलू उड़ानों के लिए 7 रूट में बांटकर किराया तय, दिल्ली से मुंबई का फेयर 10000 रू तक

Recommended Video

Domestic Flight 25 May से शुरू, समझें Route से लेकर Fare तक का गणित | वनइंडिया हिंदी
 7 रूट्स में बांटकर तय किया किराया

7 रूट्स में बांटकर तय किया किराया


25 मई से देशभर में घरेलू विमान सेवाओं की शुरुआत की जा रही है। इसके लिए अगर गाइडलाइंस और SOP तय किए गए हैं। ये नियम अगले तीन महीने के लिए है। DGCA के बताया कि 25 मई से 25 अगस्‍त के बीच इंडियन एयरलाइंस हर सप्‍ताह 8,428 उड़ानों का संचालन करेगी। इन फ्लाइटों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले तीन महीनों के लिए फ्लाइट्स के ट्रैवल टाइम के आधार पर रूटों का विभाजन किया गया है। 7 रूट्स बांटे गए हैं और ट्रैवल टाइम के आधार पर बांटे गए रूट्स के आधार पर ही किराया तय किया गया है।

 बांटे गए ये 7 रूट्स

बांटे गए ये 7 रूट्स

  • पहला- 40 मिनट से कम वाले उड़ान
  • दूसरा-40 से 60 मिनट का का समय लेने वाले रूट
  • तीसरा-60-90 मिनट तक का वक्त लेने वाले रूट
  • चौथा- 90 से 120 मिनट लेने वाला रूट्स
  • पांचवा-2 से 2.50 घंटे का समय लेने वाला रूट्स
  • छठा-2.50 से 3 घंटे का समय लेने वाला रूट्स
  • सातवां-3 से 3.5 घंटे का समय लेने वाला रूट्स
 जानिए किस शहर का कितना किराया

जानिए किस शहर का कितना किराया

उड्डयन मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने हर रूट्स का मिनिमम और मैक्सिमम किराया फिक्स कर दिया है। यह किराया 2000 रुपए से लेकर 18,600 रुपए के बीच होगा। वहीं 40 फीसदी सीटों की बुकिंग फेयर बैंड के औसत से कम पर बुक की जाएंगी।यानी 40 फीसदी सीटों की बुकिंग आधे से कम किराए पर की जाएगी। मतलब कि अगर किसी रूट का किराया 5000 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक है तो इस नियम के मुताबिक 40 फीसदी सीटें 10 हजार से कम किराए पर बुक होगी।

किस रूट का किराया कितना

किस रूट का किराया कितना

क्लास A सेक्टर : 40 मिनट से कम समय लगने वाले इन फ्लाइ्टस के लिए मिनिमम किराया 2000 और अधिकतम 6000 रुपए तय किए गए हैं।

क्लास B सेक्टर: 40 से 60 मिनट का समय लेने वाले रूट्स में मिनिमम किराया 2500 और अधिकतम 7500 रुपए तय की गई है।

क्लास C सेक्टर: 60 मिनट से 90 मिनट के उड़ान के लिए मिनिमम किराया 3000 और मैक्सिमम 9000 रुपए तय किया गया है।

क्लास E सेक्टर : 2 से 2.50 घंटे वाले सफर के लिए मिनिमम किराया 4500 और मैक्सिमम 13000 रुपए फिक्स किया गया है।

क्लास F सेक्टर: 2.50 से 3 घंटे वाले सफर के लिए मिनिमम किराया 5500 और मैक्सिमम 15700 रु तय है।

क्लास G सेक्टर: 3 से 3.5 घंटे का समय वाले फ्लाइट्स के लिए मिनिमम फेयर 6500 और अधिकतम 18600 रुप रुपए तय किया गया है।

Comments
English summary
Domestic Flights start From May 25: Know Lowest to Highest fare of all airlines, Check Air Tickets price.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X