क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्राइवेट पार्ट में फंस गया विश्व युद्ध-II का गोला, ऑपरेशन थिएटर में बुलाना पड़ा बम स्क्वाड

Google Oneindia News

लंदन, 04 दिसंबर। दुनिया में कई ऐसे लोग है जो न चाहते हुए भी शर्मिंदा होने वाली हरकत कर बैठते हैं। हजारों साल से इस धरती पर कई युद्ध हुए हैं, जिनके निशान आज भी कहीं ना कहीं देखने को मिल ही जाते हैं। विश्व युद्ध के बार में आपने पढ़ा और सुना ही होगा। अब तक दो विश्व युद्ध हो चुके हैं जिसमें लाखों लोगों की जान गई, अब हमें तीसरे विश्व युद्ध का सामना न करना पड़े इसी में सब की भलाई है। आज की हमारी ये अजीबोगरीब खबर इसी विश्व युद्ध के इतिहास से जुड़ी हुई है।

प्राइवेट पार्ट में फंसा बम

प्राइवेट पार्ट में फंसा बम

हाल ही में एक इंसान के शरीर से डॉक्टरों ने दूसरे विश्व युद्ध का बम निकाला है, आपकी जानकर हैरानी होगी कि बम का ये गोला उसके प्राइवेट पार्ट (मलाशय) में फंसा हुआ था। ब्रिटेन में रहने वाले शख्स की जान मुश्किल में पड़ी तो वह अस्पताल की ओर भागा, और जब डॉक्टरों को बम के बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी बम स्क्वायड दस्ता को दी। बताया जा रहा है कि शख्स खुद भी मिलिट्री से था।

दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल हुआ था बम

दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल हुआ था बम

शख्स के साथ जो हुआ वह बिल्कुल फिल्मी कहानी की तरह हुआ, आपको यकीन तो नहीं होगा लेकिन ये सच है। दरअसल, उसने अपने घर में दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल किया गया एक बम का गोला रखा था। एक दिन घर की साफ-सफाई के दौरान उसका पैर फिसला और वह उसी बम पर जा गिरा। बम खड़ा करके रखा गया था जिसकी वजह से वह शख्स सीधा शख्स के पीछे प्राइवेट पार्ट में अंदर घुस गया।

खड़े बम के गोले पर गिर गया शख्स

खड़े बम के गोले पर गिर गया शख्स

इस दौरान उसे असहनीय दर्द हुआ उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। शख्स की ये हालत देख डॉक्टर भी घबरा गए और तुरंत बम डिफ्यूज करने वाली टीम को बुलाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बम का साइज करीब 57 एमएम गोलाकार और 170 एमएम लंबा था। इसे सबसे पहले रॉयल आर्टिलरी द्वारा सेकंड वर्ल्ड वार में इस्तेमाल किया गया था। बाद में इसे नॉर्थ अफ्रीका में ब्रिटिश टैंक्स ने भी इस्तेमाल किया था।

डॉक्टर भी बम देख डरे

डॉक्टर भी बम देख डरे

घर की सफाई के दौरान पीड़ित शख्स ने बम को एक साइड खड़ा करके रख दिया था, तभी उसका पैर फिसला और वह सीधा बम के ऊपर जा गिरा। शख्स के प्राइवेट पार्ट में फंसी खतरनाक चीज को देखकर डॉक्टर भी घबरा गए और तुरंत बम स्क्वाड टीम को इसकी जानकारी दी गई। मामला यही खत्म नहीं हुआ टीम ने जब बम की जांच की तो बताया कि यह पहले से ही निष्क्रिय है। इसके बाद डॉक्टरों ने उसके अंदर से बम निकाला।

अस्पताल से मिली छुट्टी

अस्पताल से मिली छुट्टी

इस दौरान अस्पताल में लोकल पुलिस सहित अन्य लोगों का जमावड़ा लग गया, शख्स को घटना के कुछ दिनों बाद अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक अभी उसे पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी समय लगेगा। सोशल मीडिया पर ये मामला सामने आते ही जंगल में आग की तरह फैल गया। कई लोगों ने शख्स के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी, वहीं अन्य लोगों ने इस घटना को फिल्मी बताया।

यह भी पढ़ें: 28 साली की लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड के लिए रखी थीं अपनी प्राइवेट फोटोज, फोन रिपेयर करने वाले ने देखीं

Comments
English summary
World War-II Weapon stuck in man private part explosives disposal squad had to be called in operation theater
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X