क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो इसलिए आस्ट्रेलियाई लोगों के कमोड से रोजाना बाहर आ रहे हैं अजगर?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से आस्ट्रेलिया के लोगों को लगातार सांपों और खासकर अजगर का सामना अपने बाथरूम में करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं। आस्ट्रेलिया में कई बार लोगों को अपने घरों के पीछे अजगर मिलते रहते हैं लेकिन मौसम के गर्म होने पर ये ठंडी जगहों को ढूंढते हैं। ऐसे में अकसर ये एयरकंडीशन या रेफ्रिजरेटर के आसपास पाए जाते हैं। लेकिन जब गर्मी हद से ज्यादा बढ़ जाती है तो ये नमी वाली जगहों को ढूंढने लगते हैं। यहीं वजह है कि ये कई बार घरों को कमोड में पाए जाते हैं।

this is why Australians are seeing pythons more often in their toilet commode

ईस्ट आस्ट्रेलिया के स्नेक कैचर ल्यूक हंटली ने बताया कि इन दिनों वे कई घरों के कमोड से सांपों को बाहर निकाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह उन्होंने एक घर से 7 फुट का अजगर निकाला था। ये शॉवर के ऊपर चढ़ा हुआ था। दरअसल हंटली ने इसके बारे में अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि गर्मी बढ़ने और मौसम में नमी खत्म होने के साथ ही सांप हमारी ही तरह नम जगहों को ढूंढने लगते हैं। यहीं वजह है कि वे कभी तो वे बाथरूम के कमोड में पाए जाते हैं तो कभी सिंक या शॉवर में।

हाल ही में एक आस्ट्रेलियाई महिला तब उछल गई जब वह बाथरूम के कमोड में बैठी और उसे अचानक किसी चीज के जोर से चुभने का अहसार हुआ। ये एक अजगर था जिसने उसे काट लिया था। हालांकि महिला ने बिना डरे ने सिर्फ खुद का इलाज किया बल्कि सांप पकड़ने वाले के आने तक उसे पकड़े रखा। बता दे कि 1910 के बाद से आस्ट्रेलिया का तापमान 33 डिग्री से नीचे नहीं आया। ऐसे में जगह जगह सांपों का बाहर आना किसी गंभीर समस्या से कम नहीं है। वो भी अजगर हो तो और खतरनाक हो जाता है क्योंकि ये पूरे जीव को निगल जाने में सक्षम होता है।

यह भी पढ़ें- VIDEO: शावर के नीचे झूम-झूम कर नहाने लगा बाथरूम में घुसा सात फीट का सांप, परिवार के उड़े होश

Comments
English summary
this is why Australians are seeing pythons more often in their toilet commode
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X