क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चिड़ियाघर में घुसकर शेर का बच्चा चुराना चाहता था शख्स, शेरनी की नजर पड़ी और फिर...

एक शख्स ने चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में घुसकर उसका बच्चा चुराने की कोशिश की।

Google Oneindia News

घाना: चिड़ियाघरों में हिंसक जानवरों के बाड़े के पास बोर्ड लगे होते हैं और इनपर बहुत मोटे-मोटे शब्दों में लिखा होता है कि किसी भी जानकर को तंग ना करें और ना ही उनके पास जाने की कोशिश करें। लेकिन, कुछ लोग इन नियमों की अनदेखी करते हैं और जानलेवा हादसे का शिकार हो जाते हैं। सितंबर 2014 में दिल्ली के चिड़ियाघर में कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक शख्स बाघ को नजदीक से देखने के चक्कर में उसके बाड़े में चला गया और अपनी जान गंवा बैठा। अब घाना के चिड़ियाघर में इससे भी खौफनाक मामला सामने आया है। (सभी फोटो साभार- फेसबुक पेज, अकरा चिड़ियाघर)

'लोहे की जाली को काटा और बाड़े में घुस गया शख्स'

'लोहे की जाली को काटा और बाड़े में घुस गया शख्स'

'द सन' की खबर के मुताबिक, यहां एक शख्स ने चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में घुसकर उसका बच्चा चुराने की कोशिश की। शख्स ने पहले लोहे की जाली को काटा और इसके बाद बाड़े में घुस गया। हालांकि शख्स को ऐसा करते हुए बाड़े में मौजूद शेरनी ने देख लिया और उसके ऊपर हमला कर दिया। अपने बच्चे पर खतरा देख शेरनी ने शख्स के ऊपर जोरदार हमला किया और उसे मारकर खा गई।

अकरा चिड़ियाघर का है मामला

अकरा चिड़ियाघर का है मामला

मामला घाना के अकरा चिड़ियाघर का है और चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि ये घटना रविवार को दोपहर करीब 12 बजे घटी। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए घाना के भूमि और प्राकृतिक संसाधनों के उप मंत्री बेनिटो ओवसु बायो ने बताया कि जब बाड़े में किसी शेर के पास उनका बच्चा होता है और आप उनके नजदीक जाने की कोशिश करते हैं तो उन्हें लगता है कि आप उनका बच्चा उसने दूर ले जाना चाहते हैं।

'असली मकसद अभी सामने आना बाकी'

'असली मकसद अभी सामने आना बाकी'

बेनिटो ओवसु बायो ने बताया, 'इसी वजह से हम हमेशा लोगों को आगाह करते हैं कि इस तरह की हरकतें ना करें।' चिड़ियाघर के अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में यही सामने आया है कि वो शख्स चिड़ियाघर से शेर का बच्चा चुराना चाहता था, लेकिन उसका असली मकसद क्या था, ये अभी पुष्टि नहीं हुई है। घटना का पता चलते ही अधिकारियों ने पुलिस को फोन किया और मामले की सूचना दी।

शेर, शेरनी और उनके दो बच्चे सुरक्षित

शेर, शेरनी और उनके दो बच्चे सुरक्षित

चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया, 'उस बाड़े में मौजूद शेर, शेरनी और उनके दो बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और बाड़े के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बात की भी निगरानी की जा रही है कि उस घटना के बाद चिड़ियाघर से कोई शेर ना भागे। पुलिस ने भी चिड़ियाघर के अधिकारियों के साथ मिलकर अपनी जांच शुरू कर दी है।'

ये भी पढ़ें- दुल्हन से भूल में पार हुईं सारी हदें, शादी के डिजिटल कार्ड के साथ भेज दिया पोर्न साइट का लिंकये भी पढ़ें- दुल्हन से भूल में पार हुईं सारी हदें, शादी के डिजिटल कार्ड के साथ भेज दिया पोर्न साइट का लिंक

घटना की तह तक जाने में जुटी पुलिस

घटना की तह तक जाने में जुटी पुलिस

इस घटना पर पुलिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया, 'घटनास्थल की सभी जरूरी फॉरेंसिक जांच के बाद शव को हटा लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए पुलिस हॉस्पिटल के मुर्दाघर में शव को रखा गया है। पुलिस इस घटना की तह तक जाने के लिए चिड़ियाघर के मैनेजमेंट और वन आयोग के साथ मिलकर काम कर रही है।'

Comments
English summary
Man Wanted To Steal Lion Cub From Zoo, Lioness Caught Him And Then
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X