क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इतनी महंगी बिकी लियानार्डो द विंची की 500 साल पुरानी पेंटिंग, कई बार घूम लेंगे पूरी दुनिया

मशहूर पेंटर लियानार्डो द विंची की मोनासिला पेंटिंग पूरी दुनिया में मशहूर है। लेकिन हाल में उनकी एक और पेंटिंग इतनी भारी कीमत में बिकी है कि जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। ईसा मसीह पर बनी ये पेंटिंग 'सलवाटॉर मुंडी' न्यूयॉर्क में 45 करोड़ 3 लाख डॉलर में बिकी है।

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क। मशहूर पेंटर लियानार्डो द विंची की मोनासिला पेंटिंग पूरी दुनिया में मशहूर है। लेकिन हाल में उनकी एक और पेंटिंग इतनी भारी कीमत में बिकी है कि जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। ईसा मसीह पर बनी ये पेंटिंग 'सलवाटॉर मुंडी' न्यूयॉर्क में 45 करोड़ 3 लाख डॉलर में बिकी है जिसकी भारतीय करंसी में वैल्यु तकरीबन 2935 करोड़ रुपये है। लियानार्डो की ये पेंटिंग 500 साल पुरानी कही जा रही है। इसे आर्ट ऑक्शन की अब तकर की सबसे बड़ी बोली बताया जा रहा है।

Leonardo da Vinci

लियानार्डो दा विंची की इस तस्वीर के पीछे काफी लंबी कहानी है। कहा जाता है कि 'सलवाटॉर मुंडी' विंची की उन चुनिंदा 20 पेंटिंग्स में से है जिसे उन्होंने खुद बनाया था। इस खास पेंटिग के खोने की भी खबरें आई थीं लेकिन फिर फ्रांस के एक शाही परिवार को इसके राइट्स मिले थे। साल 1958 में ये पेंटिंग केवल 3875 रुपये में बिकी थी। तब कहा गया था कि ये विंची की असली पेंटिंग नहीं है। इसके बाद जब पेंटिंग के असली होने की खबर आई तो फिर इसकी कीमत लाखों में पहुंच गई।

न्यूयॉर्क में हुए आर्ट ऑक्शन में पेंटिंग की बोली सुन हर कोई हैरान रह गया। 'सलवाटॉर मुंडी' बोली शुरू होने के 20 मिनट के अंदर ही बिक गई। जिस शख्स ने पेंटिग खरीदी है उसका नाम उजागर नहीं किया गया है। खरीददार ने आखिरी बोली 40 करोड़ डॉलर लगाई जिसके बाद फीस लगाकर इसकी कीमत 45 करोड़ डॉलर पहुंच गई।

ऑक्शन कराने वाले हाउस क्रिस्टी ऑक्शन हाउस ने इससे पहले पाब्लो पिकासो की पेंटिंग को ऐसी भारी कीमत पर बेचा था। साल 2015 में पिकासो की पेंटिंग 'द वूमन ऑफ अल्जियर्स' को 1 करोड़ 79 लाख डॉलर यानि 1170 करोड़ रुपये में नीलाम किया था।

ये भी पढ़ें: Pics: ट्रेन-फ्लाइट में सफर करते हैं एक से एक नमूने, तस्वीरें देख पीट लेंगे अपना माथा

Comments
English summary
Famous painter Leonardo da Vinci painting 'Salvator Mundi' sells for a whopping amount of 450.3 million dollars.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X