क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

22 लाख में खरीदकर लाया था काला घोड़ा, नहलाते ही रंग हो गया लाल, ये थी वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 अप्रैल: घोड़ा दुनिया के सबसे महंगे जानवरों में से एक है, जिसकी कीमत करोड़ों में होती है। इसके खरीद-फरोख्त में बड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर किसी को घोड़े की नस्लों के बारे में सही जानकारी है, तो वो आराम से सही दाम में अच्छा घोड़ा खरीद लेगा, लेकिन अगर नस्ल के बारे में जानकारी नहीं रही तो बेवकूफ बनना तय है। अब इसी तरह का एक हैरान कर देने वाला मामला पंजाब से सामने आया है। (तस्वीरें- सांकेतिक)

22 लाख में लाए काला घोड़ा

22 लाख में लाए काला घोड़ा

पंजाब में एक शख्स को घोड़ों में दिलचस्पी थी। उन्होंने एक काले रंग का घोड़ा खरीदने का प्लान बनाया। काला घोड़ा काफी महंगा आता है। बड़ी मुश्किल से उनको एक घोड़ा विक्रेता मिला, जिससे 22.65 लाख में डील तय हुई। वो शख्स काला घोड़ा घर लेकर आया, लेकिन जब उसको नहलाया तो सबके होश उड़ गए। पानी पड़ते ही काला घोड़ा लाल हो गया था।

ऐसे फंसे जाल में

ऐसे फंसे जाल में

इंडिया अहेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक रमेश सिंह, पंजाब के संगरूर जिले में कपड़े का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने स्टड फार्म में निवेश करने का फैसला किया था। एक अच्छे सौदे की तलाश में रमेश को लहर कलां गांव के लछरा खान ने बताया कि उसके दोस्त इसमें उनकी मदद कर सकते हैं। लछरा ने रमेश को बताया कि जितेंद्र पाल सेखों और लखविंदर सिंह के पास एक काला मारवाड़ी घोड़ा है। उन्होंने यहां तक आश्वसन दिया कि अगर वो उसे खरीद लेते हैं, तो अच्छा पैसा कमाएंगे।

5 लाख कमाने का था इरादा

5 लाख कमाने का था इरादा

रमेश के मुताबिक जब उन्होंने घोड़े को देखा तो वो काफी चमकदार लग रहा था। उन्होंने बिना ज्यादा सोचे उसको 22.65 लाख रुपये में खरीद लिया, उनको उम्मीद थी कि वो उसे बेचकर 5 लाख रुपये कमा लेंगे। मौजूदा वक्त में मारवाड़ी घोड़ों की मांग मार्केट में काफी ज्यादा है, लेकिन जब उन्होंने उसको नहलाया तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।

काले रंग का था पेंट

काले रंग का था पेंट

बाद में पता चला कि घोड़े का असली रंग लाल ही था। उसे ज्यादा दाम पर बेचने के लिए काले रंग से पेंट कर दिया गया। पानी पड़ते ही उसका रंग उतरता चला गया। जिससे साफ हो गया था कि उनको धोखा दिया गया। इसमें संगरूर के 7 और पटियाला का एक व्यक्ति शामिल है। अब वो पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यात्रियों से भरी लोकल ट्रेन में चढ़ा लिया घोड़ा, फिर ऐसे किया सफर, वीडियो वायरलयात्रियों से भरी लोकल ट्रेन में चढ़ा लिया घोड़ा, फिर ऐसे किया सफर, वीडियो वायरल

Comments
English summary
fraudsters Painted red horse and sold it for 22 lakhs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X