
VIDEO : राजकपूर और नरगिस की यादें हुई ताजा ! डांसिंग कपल का स्ट्रीट लाइट के नीचे मिडनाइट 'रोमांस'
नई दिल्ली, 08 सितंबर : वायरल वीडियो में कपल खाली सड़क पर स्ट्रीट लाइट के नीचे डांस करते दिखे कपल पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो को देखकर कहना लगत नहीं होगा कि डांस कला की अभिव्यक्ति, शौक या संस्कृति का आइना हो सकता है। डांस स्ट्रेस रिलीवर का भी काम करता है। अब, इंटरनेट पर एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें दो लोगों को रात में खाली सड़क पर बेफिक्र होकर नाचते हुए दिखाया गया है। वीडियो किसी छत से शूट किया गया लगता है। आधी रात के समय स्ट्रीट लाइट के नीचे खाली सड़क पर नाचते दिखा यह कपल इस बात से अनजान था कि उनका डांस रिकॉर्ड किया जा रहा है।

कमाल के डांस मूव्स
डांस कर रहे कपल की पहचान अज्ञात है। डांस मूव्स सिंक्रोनाइज़ और अच्छी तरह से कोरियोग्राफ की गई भी लगती हैं। 16 सेकंड के इस वीडियो को 1544 बार रीट्वीट किया जा चुका है। वीडियो को 2.44 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

बस आनंद मायने रखता है
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो पर ट्विटर यूजर रोचक कमेंट्स भी कर रहे हैं। कपल के डांस मूव्स को पसंद करने वाले एक यूजर ने लिखा, 'मुझे परवाह नहीं है कि वे भाई-बहन हैं या प्रेमी हैं। यहां बस आनंद की भावना मायने रखती है। नृत्य करने के लिए एक सुनसान गली..काफी काव्यात्मक लग रही है।

5 सितंबर को शेयर हुआ वीडियो
सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी अनुमान लगाया कि युगल शायद किसी डांस इवेंट के लिए अभ्यास कर रहा है। 5 सितंबर को ट्विटर यूजर प्रेरणा माहेश्वरी (@prernadaga21) ने वीडियो शेयर किया है।

नवरात्र में गरबा के स्टेप्स...
कुछ ट्विटर यूजर्स ने ने कहा कि कपल इंस्टाग्राम रील बना रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'ध्यान से देखिए, कोई उनके लिए रील शूट कर रहा होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा, "नवरात्रि के लिए नए गरबा के स्टेप्स का अभ्यास कर रहा हूं।"
नीचे देखें वीडियो--
|
टाइम्स स्क्वायर पर भांगड़ा
स्ट्रीट लाइट के नीचे डांस करने वाले कपल के वीडियो से इतर इंडिया का डांसिंग टैलेंट अमेरिकी सरजमीं पर भी देखा जा चुका है। हाल ही में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर एक सिख व्यक्ति का भांगड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दुबई के भांगड़ा डांसर हार्डी सिंह ने टाइम्स स्क्वायर के बीच में डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया था।