बिलासपुर-छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलिस ने लिया सांप को हिरासत में, तब जाकर परिवार को मिला आराम

मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के कोनी इलाके में रहने वाले एक किसान के घर के भीतर सांप घुस गया। घर के अंदर कमरे में रेंगते सांप को देखकर परिवार घबरा गया।

Google Oneindia News

बिलासपुर,17 अगस्त। बारिश के मौसम में अक्सर सांप लोगो के घरों में घुस जाय करते हैं। सांप जहरीले भी हो सकते हैं ,इसलिए लोग उन्हें भागने के लिए सांप पकड़ने वाले सपेरे या वन विभाग की बचाव टीम को बुलाते हैं,लेकिन छत्तीसगढ़ के एक किसान को कुछ नहीं सुझा ,तो उसमे पुलिस को ही बुला लिया।

घर में घुसा सांप, पुलिस को लगाया फोन

घर में घुसा सांप, पुलिस को लगाया फोन

मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के कोनी इलाके में रहने वाले एक किसान के घर के भीतर सांप घुस गया। घर के अंदर कमरे में रेंगते सांप को देखकर परिवार घबरा गया। घर में छोटे बच्चे भी मौजूद थे,उनकी चिंता में परेशान किसान को कुछ नहीं सुझा,तो उसने तत्काल पुलिस की डायल 112 सेवा को फोन किया। जिसके बाद सांप मिलने की शिकायत पर पुलिसकर्मियों की रेस्क्यू टीम किसान के घर पहुंच गई।

पुलिस के कब्ज़े में आया सांप

पुलिस के कब्ज़े में आया सांप

घर के एक कमरे में सांप रेंग रहा था, पुलिसवालों ने किसी सपेरे की तरह ही बिना डरे कमरे के अंदर प्रवेश करके सांप को पकड़ने का प्रयास किया । पुलिस वालों के मुताबिक उन्हको देखकर सांप बेहद आक्रमक हो गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने स्नैक रेस्क्यू टीम को सूचना दी। रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। भारी मेहनत करने के बाद रेस्क्यू टीम को सांप को बाहर करने में सफलता मिली। सर्प को एक डिब्बे के अंदर भरकर पुलिस की गाडी में लेजाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

पड़ोसियों से मांगी मदद,लेकिन सांप से डरे हुए थे लोग

पड़ोसियों से मांगी मदद,लेकिन सांप से डरे हुए थे लोग

मिली जानकारी के मुताबिक कोनी के निवासी किसान राजकुमार साहू गुजरे सोमवार की रात्रि 9 बजे अपने परिवार के साथ घर पर थे। भोजन करके आराम करने की तैयारी में थे। इसी दरमियान किसान एक कमरे के भीतर प्रवेश किया। इसी बीच उनकी दृष्टि दीवार किनारे पर हिलते हुए सांप पर पड़ी। इससे वह डर गए और बच्चों सहित घर से बाहर निकलकर पड़ोसियों को जानकारी देकर सांप को कमरे से बाहर करने के लिए मदद मांगी।

बारिश में है सावधानी जरुरी

बारिश में है सावधानी जरुरी

सर्प के जहरीले होने के भय के कारण किसी ने हिम्मत नहीं की ,जिसके बाद उन्होंने पुलिस के डायल 112 में फोन लगाकर मदद मांगी । कुछ समय बाद कोनी थाना के डायल 112 की टीम आरक्षक सूरज कुर्रे और चालक दुर्गेश विश्वकर्मा तुरंत घटना स्थल पहुंचे। पुलिस विभाग के डायल 112 वालों ने लोगों से कहा कि लगातार बारिश होने की वजह से सांप और बिच्छू के अलावा बाकी जीव अपने बिल से निकलकर खुले स्थान में आ रहे हैं। इससे बचने के लिए सावधानी रखना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें दादी की साड़ी फाड़ रहा था लड़का, फिर अगली सुबह पहुंची पुलिस

Comments
English summary
Police took the snake into custody, then the farmer got relief
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X