बिलासपुर-छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पर्दे पर किरदार निभाते हुए खुद को Police वाली समझने लगी Actress , लेकिन बनी लुटेरी

पर्दे पर किरदार निभाते हुए खुद को Police वाली समझने लगी Actress , लेकिन बनी लुटेरी

Google Oneindia News

बिलासपुर, 22 अगस्त। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहाँ एक फिल्म अभिनेत्री पर्दे पर निभांए किरदार में इस कदर डूबी की,वाकई में खुद को पुलिस वाली समझने लगी। वह खुद को पुलिसवाली समझती जरूर थी,लेकिन आदत अपराधियों की तरह हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने ट्रक ड्रायवरों को लूटने वाली छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री और उसके ड्राइवर को हिरासत में लिया है । दोनों पुलिस की वर्दी का खौफ दिखाकर कोयला परिवहन करने वाले ट्रकों से वसूली करते थे।

अभिनेत्री खुद को समझने लगी पुलिसवाली

अभिनेत्री खुद को समझने लगी पुलिसवाली

मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई अभिनेत्री का नाम गायत्री पाटले हैं। यह महिला छत्तीसगढ़ी वीडियो एलबम में पुलिस का किरदार निभाती रही है। इसी कारण वह खुद को पुलिस वाली समझने लगी थी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी ऐसे ही किसी मामला में फंस चुकी है ,लेकिन तब पुलिस अधिकारियों ने उसे बेकसूर मानकर छोड़ दिया था। बहरहाल इस महिला के गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है। प्रकरण कोनी थाना क्षेत्र का है।

एक लाख की वसूली का खुला राज

एक लाख की वसूली का खुला राज

बताया जा रहा है कि रायगढ़ की सुष्मिता देवांगन बिलासपुर के ट्रांसपोर्टर देवेंद्र यादव के माध्यम से अपने ट्रक चलवाती है। झारखंड के पलामू निवासी वाला उमेश राम भी उन्ही का ट्रक चालक है,जो कि रोजाना रायगढ़ से कोयला लोड कर लोखंडी के कोलवाशरी में लेकर पहुंचता है। गुरुवार रात्रि 10.30 बजे ड्राइवर कोयला लेकर रायगढ़ से लोखंडी आ रहे थे, इस दरमियान तुर्काडीह पुल क्रॉस करने के बाद उनकी गाड़ी को कुछ कार सवारों ने रोक लिया और खुद को पुलिस वाला बताकर उनसे एक लाख की वसूली करनी चाही।

अब गिरोह की तलाश जारी

अब गिरोह की तलाश जारी

ट्रकों वालों ने यह जानकारी अपने मालिक को दी और युवकों से बात भी कराई। जिसके बाद आरोपी युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी और माइनिंग अफसर बताकर ट्रक को जब्त करके कोयले को राजसात करने की धमकी दी। इसके बाद तर्क मालिक ने पुलिस थाने वालो को मामले की जानकारी दी,जिसके बाद मौके पर जाकर आरोपियों को ट्रेप किया गया। जिसके बाद आरोपियों की कार ओनर गायत्री पाटले कोनी थाने पहुंच गई।

उसने पुलिस से कहा कि उसके पति संजय भूषण पाटले अपने ड्राइवर के साथ निकले थे। उसने कहा कि वह पुलिस वाली है, इसलिए गाड़ी पर पुलिस का लोगो लगा रखा है। इसके बाद पुलिस ने जानकारी खंगाली तब पता चला की महिला झूठ बोल रही है,वह फिल्म अभिनेत्री है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने चालक शिवशंकर और गायत्री पाटले को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उसके गिरोह के बाकि सदस्यों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें दादी की साड़ी फाड़ रहा था लड़का, फिर अगली सुबह पहुंची पुलिस

Comments
English summary
Bilaspur: Actress started thinking of herself as police, but became a robber
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X